दोस्तों कैसा हो अगर आपसे मैं कहूं कि आपको फ्री में पैसे मिलेंगे वो भी सौ, दो सौ या एक दो हजार नहीं बल्कि एक दो लाख तक वो भी बिना ₹1 इन्वेस्ट किए। सिर्फ कुछ सिंपल Task perform करके जैसे प्रोजेक्ट के सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करके, कंपनी की साइट Visit करके इत्यादि।
Table of Contents
मुझे पता है अभी आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आपको विश्वास हो जायेगा। अब मैं यह क्लियर कर दूं यह कोई Ponzi scheme या MLM स्कीम तो बिल्कुल भी नहीं है इसे कहते हैं Crypto Airdrop..
इस Blog Post में आप इन विषयों के बारे में विस्तार से जानेंगे :
- Crypto Airdrop क्या है
- Crypto Airdrop कैसे काम करता है
- Crypto प्रोजेक्ट और companies Airdrop क्यों करते हैं
- Crypto Airdrop कितने तरह के होते हैं
- Crypto Airdrop जॉइन कैसे करते हैं
- Crypto Airdrop में क्या-क्या रिक्स हो सकते हैं जो आपको कंसीडर करने चाहिए Airdrop Join करते समय
- सबसे जरूरी आप Crypto Airdrop से पैसा कैसे कमा सकते हैं।
Crypto Airdrop क्या है :
चलिए मैं आपको एक उदाहरण के साथ समझता हूं कि Crypto Airdrop क्या होता है सपोज कीजिये आपके शहर में एक नया मॉल खुला, माल के खोलने के बाद उन्होंने एक ऑफर पेश किया जैसे कि उन्होंने कहा कि आप अगर ₹1000 या ₹2000 या उससे ऊपर खरीदारी करते हो या फिर आप एक ₹100 की भी खरीदारी करते हो तो आपको पहले 1000 ग्राहक के तौर पर आपको रिवॉर्ड देंगे।
यह रिवॉर्ड कई अलग-अलग तरह के हो सकते हैं जैसे कि मान लीजिये उन्होंने आपको ₹1000 से ₹2000 का सामान दे दिया या उन्होंने आपको कुछ कैश वाउचर दे दिया।
बिलकुल यही चीज होती है Crypto Airdrop के साथ भी, जब भी कोई कंपनी नयी आती है क्रिप्टो मार्केट में और जब भी वो अपना टोकन लिस्ट करती हैं तो वो भी ये चाहती है कि वो पॉपुलर हो, लोग उनके प्रोजेक्ट्स को जाने, लोगों के बीच उस प्रोजेक्ट की बातें हो, उनके प्रोजेक्ट का एक तरह का हाइप क्रिएट हो।
और बस इसीलिए यह बड़े-बड़े crypto projects अपने Early Access Air Drop लेकर आते हैं जिसमें जो भी नए-नए यूजर्स आते हैं जो उसे जॉइन करते हैं और फ्री में कुछ सिंपल टास्क परफॉर्म करते हैं तो उन users को वो फ्री में अपने टोकन प्रोवाइड करते।
इन टोकन को यूजर्स बाद में Exchanges पर एक्सचेंज करके अपनी currency में पैसे सीधे अपने बैंक अकाउंट में विड्रोल कर सकते हैं उनके टोकन की वैल्यू कितनी होगी यह सब मार्केट पर डिपेंड करता है। बस इसी को Airdrop बोला जाता है।
Crypto Airdrops कैसे काम करते हैं :
अब बात आती है Crypto Airdrops काम कैसे करते हैं आमतौर पर Airdrops जॉइन करने का प्रोसेस सिंपल ही होता है प्रोजेक्ट डिसाइड करता है कि किस क्राइटेरिया के हिसाब से लोगों के बीच टोकन डिस्ट्रीब्यूट करने हैं इसमें से बहुत तरह के Criteria हो सकते हैं जैसे कि Existing Holders इसका मतलब होता है अगर आपने किसी कंपनी के टोकन Hold किए हैं तो उसके बदले में आपको Airdrop मिल सकता है या अगर आपने प्रोजेक्ट के सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो किया तब भी आपको प्रोजेक्ट की तरफ से Airdrop मिल सकता है या कुछ और।
इसी तरह के बहुत से अलग-अलग तरह के Criteria होते हैं और जब इन क्राइटेरिया को आप Fulfill कर देते है तो आपके साथ उस टोकन को डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है।
Airdrops कितने प्रकार के होते हैं :
Airdrops बहुत तरीके के होते हैं तो अब बात करते हैं Types of AirDrop की। Airdrops usually तीन तरीके के होते हैं।
- Bounty Airdrop
- Forked Airdrop
- Snapshot Airdrop
चलिए अब इनको एक-एक करके अच्छे से समझते हैं आखिर ये क्या होते हैं और यह किस तरह से काम करते हैं।
1. Bounty Airdrop :
आमतौर पर जिससे ज्यादातर लोग Airdrop Earn करते हैं वो होता है Bounty Airdrop, इसका मतलब होता है इसमें यूजर्स को कुछ Task complete करने होते हैं जिसके लिए Reward मिलते हैं जो कि मैंने आपको पहले बताया है।
2. Forked Airdrop :
बात करें Forked Airdrop की तो, Forked Projects अपने Token Distribute करते हैं Existing Blockchain Holders में।
मान लीजिए आपने अपने Decentralize wallet से bitcoin की चेन पर कोई ट्रांजैक्शन परफॉर्म करी तो उसके बदले वो specific project आपको Airdrop देते हैं जिसे Forked Airdrop कहते हैं।
3. Snapshot Airdrop :
तीसरे नंबर पर आता है Snapshot Airdrop, इनमें Existing Cryptocurrency Holders के accounts का स्नैपशॉट लिया जाता है मान लीजिये आपने अपने Decentralize wallet में यानी मेटा मार्क्स या ट्रस्ट वॉलेट में आपने एक एथेरियम होल्ड किया हुआ है तो कुछ Crypto projects ऐसा भी करते हैं कि वो आपके Hold का स्नैपशॉट ले लेते हैं जैसे आपने एक थेरियम होल्ड किया है तो वो उसका स्नैपशॉट ले लेंगे और उसके Base पर आपको Reward प्रदान करेंगे।
Airdrop में Participate कैसे करें और पैसे कैसे कमाएं :
इसके लिए यूजर्स को कुछ सिंपल task परफॉर्म करने होते हैं जैसे कि प्रोजेक्ट की वेबसाइट पर रजिस्टर करना, सोशल मीडिया पेज फॉलो करना या फिर कुछ स्पेसिफिक टास्क कंप्लीट करना। इसके बदले में उनको टोकेंस मिल जाते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि भाई मैं ये सब कैसे करूं मुझे तो ये सब पता नहीं कि ये सब कैसे करना होता है कोई मुझे गाइड करे। तो भाई चिंता की कोई बात नहीं है मैं आपको बताऊंगा कि Airdrop में भाग कैसे लेना है और इससे पैसे कैसे कमाना है।
अगर आप खुद से कोई भी Airdrop ज्वाइन करने जाएंगे तो आपको रिस्क हो सकता है क्योंकि कई सारे मार्केट में Fraud Airdrops भी चलते हैं जो कि आपको Airdrops का लालच देकर आपका ही पैसा लूट लेते हैं तो इस वजह से आपको बहुत ध्यान रख के कोई भी Airdrop करना होता है लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे Airdrops के बारे में बताऊंगा जो पूरी तरह से Verified होंगे।
- SwanChain Airdrop
- Kayein Airdrop
- MantraChain Airdrop
- Plume Testnet Airdrop
- Unite Airdrop
यह कुछ ऐसे एयरड्राप है जो फिलहाल नए हैं आप और पूरी तरह वेरीफाइड हैं आप इनके जरिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इसलिए इनको आप अपना कुछ समय देकर आजमा सकते हैं।
अंतिम शब्द :
मुझे आशा है कि आपको अब Airdrop के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां पता चल गई होगी फिलहाल इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि Airdrop जैसे प्रोजेक्ट में पैसा तो है अगर आप अच्छे रिसर्च के साथ इन पर काम करते हैं तो आप यकीनन ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि यह एक नई चीज है और नई चीज में कंपटीशन पहले से ही काम होता है इसलिए शुरुआती यूजर्स इससे ठीक-ठाक पैसे बना सकते हैं। बाकी अगर आपके कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे।