क्या आप भी घंटों PUBG खेलते हो और सोचते हो “काश इससे कुछ पैसे भी कमा पाते!” तो अब ये सपना सिर्फ सपना नहीं हकीकत बन सकता है। जी हां, PUBG सिर्फ टाइम पास करने के लिए नहीं है ये आज के टाइम में पैसे कमाने का एक धांसू जरिया भी बन चुका है।
इस ब्लॉग में हम आपको PUBG से पैसे कमाने के सारे legit और popular तरीकों के बारे में बताएंगे वो भी बिलकुल आसान तरीके से, तो चलो शुरू करते हैं गेमिंग वाली कमाई की असली गाथा!
Table of Contents
PUBG क्या है और क्यों इतना फेमस है :
PUBG यानी PlayerUnknown’s Battlegrounds एक ऐसा गेम है जिसने मोबाइल गेमिंग की दुनिया में धमाका कर दिया। इसमें 100 प्लेयर एक आइलैंड पर उतरते हैं और सबका एक ही मकसद होता है – आख़िरी तक ज़िंदा रहना।
बंदूकें, गाड़ियाँ, हेलमेट और survival skills का ज़बरदस्त तड़का इसे और मजेदार बनाता है। ये गेम इतना फेमस इसलिए हो गया क्योंकि इसमें रियल लाइफ वाली फील आती है मतलब जो बंदा अच्छा प्ले करता है वही जीतता है।
साथ ही टीम बनाकर दोस्तों के साथ खेलने का जो मज़ा है वो कहीं और नहीं मिलता। ग्राफिक्स, साउंड और real-time मैच इसे addictive बना देते हैं। आज के लड़कों और लड़कियों के लिए PUBG सिर्फ गेम नहीं एक जुनून बन गया है जहां स्किल, टाइमिंग और स्मार्टनेस से आप Hero बन सकते हो। इसी वजह से PUBG इंडिया में भी सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स में से एक है।
PUBG से पैसे कमाने के तरीके :
PUBG खेलने के साथ – साथ आप उससे अच्छी कमाई भी कर सकते है हाँ ये बात सच है की इसमें आपको मेहनत तो करनी पड़ेगी तभी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
1. YouTube Channel शुरू करके पैसे कमाएं :
अगर आप PUBG अच्छे से खेलते हो तो क्यों ना अपना YouTube चैनल शुरू करके अपनी skills दुनिया को दिखाओ? आजकल बहुत से लोग सिर्फ गेम खेलकर लाखों कमा रहे हैं और इसका सबसे आसान तरीका है – अपना YouTube चैनल बनाना।
आप अपने GamePlay को screen record करके उस पर थोड़ी commentary या मजेदार reactions डालो और YouTube पर अपलोड कर दो। अगर आप entertaining हो या कुछ अलग करते हो तो लोग जरूर देखेंगे।
धीरे-धीरे तुम्हारे views और subscribers बढ़ेंगे और फिर आप YouTube से पैसे कमाना शुरू कर सकते हो जैसे adsense से कमाई, sponsorship deals, superchat और भी बहुत कुछ। बस शुरुआत में consistent रहना और अच्छा content डालना ज़रूरी है।
गेम खेलते-खेलते जब तुम्हें fame और पैसे दोनों मिलने लगें तो फिर मजा ही कुछ और है। तो देर मत करो, PUBG खेलते-खेलते अपना YouTube स्टार बनने का सपना पूरा करो!
2. Live Streaming करके पैसे कमाएं :
अगर तुम्हें PUBG खेलते हुए लोगों से बात करना, मस्ती करना और अपनी स्किल्स दिखाना पसंद है तो Live Streaming तुम्हारे लिए बेस्ट तरीका है पैसे कमाने का।
YouTube, Facebook Gaming, Loco या Trovo जैसे प्लेटफॉर्म पर लाइव जाओ, PUBG खेलो और लोगों को एंटरटेन करो। जब लोग तुम्हें पसंद करने लगेंगे तो वो तुम्हें superchat, stars, gifts या donations देने लगेंगे और यहीं से शुरू होती है कमाई।
इसे भी पढ़ें : Laptop से पैसे कैसे कमाएं
साथ ही, जैसे-जैसे तुम्हारी audience बढ़ेगी, वैसे-वैसे brand sponsorship और collab के मौके भी मिलने लगते हैं। शुरुआत में थोड़े कम viewers होंगे लेकिन consistency और एंटरटेनिंग gameplay से लोग जुड़ने लगेंगे।
कैमरे के सामने थोड़ा कॉन्फिडेंस और माइक से बात करने की आदत डाल लो फिर गेम खेलते-खेलते ही fanbase बन जाएगा।
3. Tournaments में भाग लेकर पैसे कमाएं :
अगर तुम्हारी PUBG में गेमप्ले तगड़ी है, aim एकदम सटीक है और squad coordination मस्त है तो Tournaments और Scrims तुम्हारे लिए कमाई का बढ़िया मौका हैं। आजकल हर हफ्ते कई online और offline PUBG tournaments होते हैं जिनमें पार्टिसिपेट करके आप हजारों से लेकर लाखों तक जीत सकते हो।
कुछ टूर्नामेंट फ्री होते हैं, कुछ में एंट्री फीस लगती है लेकिन जीतने पर जो प्राइज़ मिलता है वो मेहनत वसूल कर देता है। इसके अलावा Scrims यानी practice matches भी होते हैं जिनमें आप Pro प्लेयर्स से खेलकर अपने गेम को और बेहतर बना सकते हो।
इसे भी पढ़ें : Bike से पैसे कैसे कमाएं
ऐसे टूरनामेंट और स्क्रिम्स के लिए आप Discord servers, Game.tv, Loco या Esports websites को फॉलो कर सकते हो। अगर सही टीम बना ली और लगातार अच्छा परफॉर्म किया तो न सिर्फ पैसे कमाओगे बल्कि एक नाम भी बना लोगे गेमिंग की दुनिया में।
4. PUBG Coaching देकर पैसे कमाएं :
अगर आपकी PUBG में समझ गहरी है, गेम सेंस कमाल का है और आप दूसरों को अच्छे से समझा सकते हो तो PUBG Coaching एक शानदार तरीका है पैसे कमाने का। आजकल बहुत सारे नए प्लेयर्स हैं जो जल्दी प्रो बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें सही गाइड नहीं मिलती।
आप ऐसे लोगों को ट्रेनिंग देकर उन्हें गेम के बेसिक्स, aim improve करना, map knowledge और टीम coordination जैसी चीजें सिखा सकते हो। आप एक-on-one सेशन ले सकते हो या फिर ग्रुप कोचिंग दे सकते हो – Zoom, Discord या WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म से।
5. Gaming Page या Meme Page बनाओ :
अगर आप कैमरे के सामने आने में झिझकते हो लेकिन creativity और humour तुममें कूट-कूट कर भरा है तो Gaming या Meme Page चलाना आपके लिए perfect option है। Instagram, Facebook या YouTube Shorts पर एक ऐसा पेज बनाओ जहां आप PUBG से जुड़े memes, funny clips, गेमिंग से जुड़ी news या relatable content डाल सको।
आजकल लोग ऐसी मजेदार चीज़ों को बहुत पसंद करते हैं और शेयर भी करते हैं जिससे तुम्हारा पेज जल्दी grow करता है। जब followers बढ़ने लगेंगे, तो brand promotion, sponsorship, affiliate marketing और page monetization से अच्छा खासा पैसा भी आने लगेगा।
इसे भी पढ़ें : Seekho App से पैसे कैसे कमाएं
बस ध्यान ये रखना है कि content fresh, relatable और funny हो। Reels और trending audios का सही इस्तेमाल करो और थोड़े दिनों में ही आपका page viral हो सकता है।
6. PUBG Accounts और Skins बेचकर कमाई करें :
अगर आप लंबे समय से PUBG खेल रहे हो और आपके पास Rare Skins, Outfits, Gun Skins या High Rank वाला Account है तो आप उसे बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हो।
आजकल बहुत सारे लोग ऐसे accounts खरीदना पसंद करते हैं जिसमें पहले से अच्छा खासा सामान हो या rank बढ़िया हो ताकि उन्हें मेहनत कम करनी पड़े। आप ऐसे accounts को Facebook gaming groups, Discord servers या PlayerAuctions जैसी websites पर बेच सकते हो।
इसे भी पढ़ें : पैसे Invest करके पैसे कैसे कमाएं
कुछ लोग तो सिर्फ इसी काम को business की तरह करते हैं नए ID बनाते हैं, उसे अच्छे से upgrade करते हैं और फिर बेच देते हैं। लेकिन ध्यान रहे, buyer और seller दोनों authentic होने चाहिए वरना धोखाधड़ी का भी खतरा रहता है।
7. Affiliate Marketing के जरिये कमाई करें :
अगर तुम्हें PUBG या गेमिंग से जुड़ी चीजों का अच्छा ज्ञान है तो Affiliate Marketing के ज़रिए पैसे कमाना एक स्मार्ट तरीका है। इसमें तुम्हें किसी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना होता है जैसे गेमिंग फोन, हेडफोन, गेमिंग चेयर या इंटरनेट बूस्टर और जब कोई उस लिंक से खरीदारी करता है तो तुम्हें उसका कमीशन मिल जाता है।
आप Amazon, Flipkart या दूसरे Affiliate प्रोग्राम जॉइन कर सकते हो और फिर अपने YouTube चैनल, Instagram पेज या Telegram ग्रुप पर उन प्रोडक्ट्स के honest review, unboxing या recommendation शेयर कर सकते हो।
इसे भी पढ़ें : पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कमाएं
खास बात ये है कि इसमें तुम्हें कुछ बेचने की जरूरत नहीं होती.. बस सही तरीका और लोगों का भरोसा चाहिए। जो लोग गेमिंग में सीरियस हैं वो आपके बताए सामान को जरूर ट्राय करेंगे।
PUBG से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें :
PUBG से पैसे कमाना है तो सिर्फ गेम खेलना काफी नहीं है उसके लिए कुछ जरूरी चीजें भी होनी चाहिए। सबसे पहले तो तुम्हारे पास एक अच्छा स्मार्टफोन या PC होना चाहिए जिसमें गेम Smooth चले वरना lag के चक्कर में Chicken Dinner सपना ही रह जाएगा।
दूसरा, एक fast और stable इंटरनेट बहुत ज़रूरी है क्योंकि लाइव स्ट्रीमिंग या ऑनलाइन टूर्नामेंट में network डाउन हुआ तो सब चौपट हो जाएगा। अगर तुम YouTube या Streaming कर रहे हो तो माइक और Webcam भी होना चाहिए ताकि तुम अपनी आवाज़ और face reactions अच्छे से दिखा सको।
इसे भी पढ़ें : Coding से पैसे कैसे कमाएं
साथ ही गेम की समझ, अच्छी aim, strategy और consistent practice भी जरूरी है तभी लोग तुम्हारे गेम को seriously लेंगे। और सबसे important चीज़ है patience और लगन। शुरुआत में सब धीरे होगा लेकिन अगर मेहनत और टाइम दोगे तो PUBG से भी बढ़िया कमाई हो सकती है।
क्या PUBG से Career बन सकता है :
बिलकुल, PUBG से Career बन सकता है और बहुत से लोग बना भी चुके हैं जैसे Dynamo, Mortal, Scout जैसे नाम अब ब्रांड बन चुके हैं। अगर तुम्हारे अंदर गेमिंग का जुनून है स्किल्स जबरदस्त हैं और तुम audience को entertain भी कर सकते हो, तो YouTube, Streaming, Tournament या Coaching से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
लेकिन इसका एक नेगेटिव साइड भी है जो नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हर कोई इस फील्ड में सफल नहीं हो पाता क्योंकि बहुत tough competition है। कई बार लोग पढ़ाई, जॉब या social life को ignore करके सिर्फ गेम में लग जाते हैं और जब रिजल्ट नहीं आता तो frustration होने लगता है।
इसे भी पढ़ें : Freelancing से पैसे कैसे कमाएं
ऊपर से health पर भी असर पड़ता है नींद कम, आंखों पर strain और मानसिक तनाव। इसलिए अगर PUBG को Career बनाना है तो smart planning, time management और backup plan भी साथ में जरूरी है। सिर्फ गेम खेलकर सबकुछ नहीं मिलता मेहनत और धैर्य भी चाहिए।
Disclaimer: PUBG से पैसे कमाना आसान नहीं है लेकिन नामुमकिन भी नहीं है। आपको मेहनत, टाइम, और थोड़ा smart work करना पड़ेगा। और हां, पढ़ाई या जॉब को इग्नोर ना करें। Side Hustle की तरह शुरू करें फिर आगे decide करें।
अंतिम शब्द :
PUBG सिर्फ एक टाइमपास गेम नहीं रह गया है ये अब एक Opportunity बन गया है। अगर आप अपने गेमिंग पैशन को सही तरीके से इस्तेमाल करो तो आप इससे Name, Fame और Paise तीनों कमा सकते हो।
अगर ये Blog पसंद आया हो तो अपने उन दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करो जो दिन-रात PUBG खेलते हैं और अभी तक बस Chicken Dinner तक ही सीमित हैं!