मोबाइल Recharge से पैसे कमाने के 5 Best तरीके | Mobile Recharge Se Paise Kaise Kamaye

Mobile Recharge Se Paise Kaise Kamaye : साथियो आजकल डिजिटल दुनिया में होने वाले तेजी से बदलते परिवेश ने हमें नए तरीकों से पैसा कमाने के मौके प्रदान किये हैं। Mobile Recharge, जिसे हम रोज़मर्रा के जिंदगी का एक अहम हिस्सा मानते हैं अब एक नया आरंभ का मध्य बन गया है। मोबाइल रिचार्ज से पैसे कमाना, जो पहले सिर्फ एक बुनियादी आवश्यकता का हिसा था आज एक आशाजनक और घर बैठे अपना थोड़ा बहुत खर्चा निकालने के लिए एक अच्छा तरीका बन गया है।

आज के समय में बहुत से लोग अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके कुछ अतिरिक्त आय कमाने का रास्ता ढूंढते रहते हैं। ये एक ऐसा एवेन्यू है जो हर किसी के लिए उपलब्ध है चाहे वो एक स्टूडेंट हो, ऑफिस जाने वाला प्रोफेशनल हो, या फिर घर पर रहने वाले individual हो। मोबाइल रिचार्ज से पैसे कमाने के लिए कुछ सरल तरीके हैं जो आपको एक असली और transparent income source प्रदान करते हैं।

चलिए अब उन तरीकों के बारे में जानते हैं जिसका उपयोग करके आप मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं और अपने छोटे-मोटे खर्चे निकाल सकते हैं।

1. Flipkart Recharge से पैसे कमाएं :

Flipkart ने अभी हाल ही में अपने ऐप पर एक Prepaid Recharge का ऑप्शन Add किया है जिसकी मदद से आप अपना Mobile Recharge कर सकते हैं और सभी रिचार्ज पर काफी अच्छा Discount प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप Flipkart से Shopping करते हैं तो आपको पता होगा कि Flipkart हर ऑर्डर पर SuperCoin देता है जो 1 साल बाद ऐसे ही बर्बाद हो जाते हैं इन्ही SuperCoin का उपयोग आप रिचार्ज करने के लिए कर सकते हैं आप हर एक रिचार्ज पर 15 SuperCoin का उपयोग कर सकते हैं।

मान लीजिए अगर आपने 299 का Recharge किया तो 284+15 SuperCoin यानी आपके बैंक अकाउंट से केवल 284 रुपए कटेंगे बाकी आपके 15 Flipkart Super Coin Deduct होंगे। यानी आपको आपके हर एक रिचार्ज पर ₹15 का फायदा होगा। आप ऐसे ही अपने दोस्तों या अपने सगे संबंधियों का रिचार्ज कर सकते हैं और ठीक-ठाक पैसे बना सकते हैं।

flipkart recharge

Flipkart Recharge का ऑप्शन आपको आपके मोबाइल पर फ्लिपकार्ट ऐप के होम पेज पर देखने को मिलेगा जो Prepaid Recharge के नाम से होगा।

2. PhonePe से रिचार्ज करके पैसे कमाएं :

आज Digital payments के दौर में PhonePe एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो सिर्फ ना केवल पैसों के लेनदेन को आसान बनाता है बल्कि मोबाइल रिचार्ज पर आपको बेहतरीन कैशबैक और Rewards भी प्रदान करता है। यह एक Unified Payments Interface (UPI) पर Based प्लेटफॉर्म है। और इसीलिए यह लोगों के बीच काफी popular भी है।

phonepe se paise kaise kamaye

PhonePe केवल Recharge और Transactions तक ही सीमित नहीं है इसमें आपको Bill Payment, peer-to-peer money transfer और ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा भी देखने को मिलती है। इसका यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस और आसान डिजाइन एक सहज अनुभव प्रदान करता है।

PhonePe की खास बात यह है कि अगर आप इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करते रहते हैं तो आपको लगातार नए-नए ऑफर भी मिलते रहते हैं जिसमें आपको रिचार्ज पर छूट, ऑनलाइन बिल पेमेंट पर कैशबैक और त्योहारों के सीजन पर अच्छे खासे Reward देखने को मिल जाते हैं PhonePe का एक और खास फीचर ये है कि ये UPI इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ integrated है जिसमें तेज और सुरक्षित लेनदेन किया जा सकता है। उपयोगकर्ता अपने बैंक खातों को सीधे ऐप से लिंक करके लेनदेन कर सकते हैं जिसके चलते किसी भी प्रकार की जटिल प्रक्रिया की कोई जरूरत नहीं होती।

PhonePe अपने इंटरफ़ेस को नियमित रूप से अपडेट करता है ताकि उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान हो सके और नए फीचर्स मिलते रहे। ऐप में शामिल यूजर फीडबैक मैकेनिज्म से इस बात को सुनिश्चित किया जाता है कि उपयोगकर्ताओं को आने वाले किसी भी समस्या को तुरंत हल किया जा सके। Flipkart Ecosystem का हिस्सा होने के नाते, PhonePe Flipkart के साथ integrated होता है ताकि एक integrated experience मिले।

उपयोगकर्ता Flipkart और PhonePe के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं जिससे Flipkart पर PhonePe से खरीदारी आसान हो जाएगी।

3. Paytm से Recharge करके पैसे कमाएं :

डिजिटल लेनदेन के ज़माने में Paytm एक ऐसा नाम है जो आज कल हर किसी के लिए familiar हो गया है। ये एक डिजिटल वॉलेट है जिसका उपयोग लोग को न केवल मोबाइल रिचार्ज के लिए करते हैं, बल्कि यह हर तरह के पेमेंट के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। पेटीएम की लोकप्रियता का राज है बेहतर यूजर इंटरफेस के साथ-साथ ऑफर और कैशबैक प्रदान करना। Paytm के इतने लोकप्रिय होने के बावजूद भी यह अपने उपयोगकर्ताओं को निराश नहीं करता और लगातार नए-नए ऑफर और कैशबैक प्रदान करते रहता है।

paytm se paise kamaye

Paytm का सफर शुरू हुआ था एक सरल mobile recharge ऐप के रूप में लेकिन धीरे-धीरे इसने अपनी सेवाओं को बढ़ाया और अब यह एक versatile financial मंच है। इसके जरिये उपयोगकर्ता अपने वॉलेट में पैसे डालकर अलग-अलग लेनदेन कर सकते हैं जैसे रिचार्ज, बिल भुगतान, मूवी टिकट बुकिंग, और ऑनलाइन शॉपिंग

Paytm पर उसके उपयोगकर्ताओं को नियमित रूप से अलग-अलग प्रकार के कैशबैक, छूट और promo codes मिलते रहते हैं। ख़ासकर, मोबाइल रिचार्ज करने पर यूजर्स को कुछ extra मिलता है। कभी-कभी तो पेटीएम अपने यूजर्स को किसी भी ट्रांजैक्शन पर कैशबैक देने में भी proactive हो जाता है।

Paytm की मदद से आप Refer and Earn Program के जरिए अपने किसी भी मित्र जा सगे संबंधियों को Refer करके ₹1500 तक कमा सकते हैं। Paytm का Refer and Earn Program भी है जिसमें अगर आप किसी व्यक्ति को पेटीएम पर Join होने के लिए Invite करते हैं और अगर वह आपके Link से पेटीएम को डाउनलोड करता है और रेफरल में आपका नंबर डालता है साथ ही अगर वह ₹100 से अधिक की अपनी पहली UPI ट्रांजैक्शन करता है तो आपको Paytm की तरफ से ₹1500 तक मिल सकते हैं।

पेटीएम ने अपने user base को और आकर्षित करने के लिए strategic partnership भी की है। इसने अपने फोल्ड में कई व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं को शामिल किया है जिसके चलते उपयोगकर्ताओं को विशेष कैशबैक और छूट मिलती है। इसके अलावा, Paytm त्योहार या विशेष अवसर पर भी विशेष ऑफर लेकर आता है जिससे उपयोगकर्ताओं को और भी फ़ायदा होता है।

इसके अलावा Paytm ने अपनी सेवाओं का और विस्तार किया है अब यूजर्स पेटीएम के माध्यम से न केवल रिचार्ज बल्कि flight bookings, hotel reservations और यहां तक कि investment options तक explore कर सकते हैं। यानी अब पेटीएम चाहता है कि उनके उपयोगकर्ताओं को वह सब मिले जो वह दूसरे platforms पर जाकर प्राप्त करते हैं।

paytm services

पेटीएम के unique QR code सिस्टम ने अपने उपयोगकर्ताओं को payments करना आसान बना दिया है। हर दुकान, चायवाला, या कोई भी विक्रेता पेटीएम क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान स्वीकार करता है जिससे उपयोगकर्ताओं को सीधे अपने वॉलेट से भुगतान करना आसान होता है।

यूजर प्राइवेसी का भी पेटीएम ध्यान रखता है। इसका secure login सिस्टम और transaction encryption ensure करता है कि उपयोगकर्ता के financial details safe रहें। इसका customer support भी अच्छा है जिससे उपयोगकर्ताओं को किसी भी समस्या का जल्दी समाधान मिल सके।

4. FreeCharge से Recharge करके पैसे कमाएं :

FreeCharge जो Axis Bank की तरफ से आता है इस ऐप के एक करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ता है। FreeCharge App को ख़ास रिचार्ज के लिए ही डिजाइन किया गया है। इससे रिचार्ज करने पर आपको ढेर सारे कैशबैक और रीवार्ड्स दिए जाते हैं। इसके अलावा electricity bill भरने पर आपको ₹100 का डिस्काउंट भी दिया जाता है। इसके अलावा आप इसके Refer and Earn Program से भी पैसे कमा सकते हैं। FreeCharge से कोई भी रिचार्ज करने पर आपको ₹100 तक का कैशबैक मिल सकता है और अगर आप पोस्टपेड रिचार्ज करते हैं तो आपको ₹35 तक कैशबैक देखने को मिलता है।

freecharge

FreeCharge को शुरुआत में केवल मोबाइल रिचार्ज प्लेटफार्म के रूप में शुरू किया गया था। लेकिन समय के साथ-साथ उसने अपनी services को बढ़ाया और आज यह अपने प्लेटफार्म पर मोबाइल रिचार्ज के अलावा और भी ढेर सारी सुविधा प्रदान करता है। जिसमें Mobile Recharge, Electricity Bill Payment, DTH Recharge, FASTag Recharge, Cylinder booking शामिल है।

FreeCharge से रिचार्ज या बिल पेमेंट करने पर आपको हर एक पेमेंट पर कुछ extra देखने को मिलता है जिस कारण इसका उपयोग लगातार बढ़ता जा रहा है। और केवल इतना ही नहीं है यह अपने उपयोगकर्ता को लगातार नए-नए “promo codes” प्रदान करता रहता है जिस कारण आप किसी भी मोबाइल रिचार्ज या बिल पेमेंट पर छूट पा सकते हैं।

अगर आप रेगुलर अपना या अपने सगे संबंधियों का मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो आप इस ऐप का उपयोग करके कुछ extra पैसे अपने लिए बचा सकते हैं।

5. Mobikwik से Recharge करके पैसे कमाएं :

Mobikwik भी आपको मोबाइल रिचार्ज करने पर कैशबैक और रीवार्ड्स प्रदान करता है आप जिसकी मदद से आप अपने कुछ पैसे बचा सकते हैं। Mobikwik का उपयोग करके आप Zomato, Swiggy जैसी वेबसाइट से खाना ऑर्डर करके ₹100 तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। केवल इतना ही नहीं यह आपको बड़ी-बड़ी पॉपुलर वेबसाइट से शॉपिंग करने पर 500 से 1000 रुपए तक कैशबैक प्रदान करता है जिसमें Jio Store, Myntra, Nike Factory Store, Meesho और भी बड़े कंपनियां शामिल है।

Mobikwik

अगर आप काफी ज्यादा शॉपिंग करना पसंद करते हैं और घर बैठे खाना ऑर्डर करते हैं तो Mobikwik आपके लिए ही है आप इसका उपयोग करके काफी अच्छा खासा कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं।

ये एक mobile wallet और पेमेंट ऐप है हालांकि शुरुआत में यह केवल एक मोबाइल वॉलेट के रूप में लॉन्च किया गया था लेकिन फ्रीचार्ज की तरह ही इसने भी धीरे-धीरे अपनी सर्विसेस को बढ़ाया और बेहतर बनाया और आज यह अनेक सेवाओं के लिए जाना जाता है, जिसमें मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, मनी ट्रांसफर और ऑनलाइन शॉपिंग शामिल है।

Mobikwik की एक और सबसे खास बात यह है कि इसका पार्टनरशिप इकोसिस्टम काफी अच्छा है Mobikwik मैं बहुत सारे कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है जिसके चलते आपको रिचार्ज और शॉपिंग पर अच्छे खासे कैशबैक देखने को मिल जाते हैं।

Mobikwik उपयोग में भी सुरक्षित है जिससे आप पैसों के लेनदेन को सुरक्षा के साथ निपटा सकते हैं और इनका सपोर्ट सिस्टम भी अच्छा है यानी अगर आपको कोई परेशानी होती है तो आप इसे तुरंत संपर्क कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

कौन से ऐप से रिचार्ज करने पर पैसा मिलता है?

मैंने पर्सनली जिस ऐप से रिचार्ज करने पर पैसे कमाए हैं वह है Flipkart और Amazon Pay ऐप, हालांकि इसके अलावा भी Google Pay और Paytm जैसे एप्स मोबाइल रिचार्ज पर कैशबैक देते हैं लेकिन उनके कैशबैक काफी ज्यादा कम होते हैं।
Flipkart से रिचार्ज करने पर मैंने हर एक रिचार्ज पर ₹20 बचाएं हैं बस इसके लिए आपके पास SuperCoin होने चाहिए जिनका उपयोग आप रिचार्ज करते समय कर सकते हैं।

मोबाइल रिचार्ज से कमाई कैसे करें?

आप Flipkart, PayTm और Amazon Pay जैसे अप के जरिए रिचार्ज करने पर कमाई कर सकते हैं यह ऐप्स प्रत्येक रिचार्ज पर कुछ ना कुछ कैशबैक देते हैं।

दुकान वाले कौन से ऐप से रिचार्ज करते हैं?

आपको जिस कंपनी के सिम में रिचार्ज करवाना है दुकान वाले उसी कंपनी के App से आपका रिचार्ज करते हैं इसके बदले में उन्हें कंपनी द्वारा कमीशन मिलता है जैसे VI Sim में रिचार्ज करना है तो वह Smart connect app का उपयोग करते हैं और अगर Jio सिम में रिचार्ज करना है तो Jio Pos Plus का उपयोग करते हैं।

दुकानदार को रिचार्ज पर कितना कमीशन मिलता है?

मोबाइल रिचार्ज पर दुकानदार को 2% से 4% तक का कमीशन मिलता है। यानी अगर कोई व्यक्ति दुकानदार से 99 रुपए का रिचार्ज करवाएगा तो दुकानदार को प्रत्येक रिचार्ज पर लगभग ₹4 तक कमिशन मिलेगा।

Popular Posts :

Leave a Comment