आज के टाइम में हर कोई चाहता है कि वो पढ़ाई के साथ-साथ कुछ एक्स्ट्रा पैसे भी कमा ले। और अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं या फ्री टाइम में मोबाइल चलाते हैं तो आपके लिए भी ये App काफी Usefull हो सकता है इसका नाम है Pocket Money App.. इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि Pocket Money App क्या है, ये कैसे काम करता है, इससे पैसे कैसे मिलते हैं और आखिर में बताएंगे कुछ खास टिप्स जिससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
Pocket Money App क्या है :
Pocket Money App एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो आपको आसान से टास्क पूरे करने के बदले पैसे कमाने का मौका देता है। इस ऐप की खास बात ये है कि इसमें किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ता।
आपको बस कुछ सिंपल काम करने होते हैं जैसे – किसी ऐप को इंस्टॉल करना, वीडियो देखना, छोटे-छोटे सर्वे भरना या किसी प्रोडक्ट का ट्रायल लेना। हर टास्क के बदले में आपको कुछ पैसे मिलते हैं जो ऐप के वॉलेट में जुड़ते हैं और फिर आप उन्हें अपने Paytm या UPI अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
साथ ही इसमें “Refer and Earn” फीचर भी है जिससे आप अपने दोस्तों को रेफर करके और ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। Pocket Money App खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो फ्री टाइम में मोबाइल चलाकर कुछ एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते हैं – जैसे Students या Housewifes..
App का नाम | Pocket Money |
कैटेगरी | Rewards & Earning App |
Launch Date | जून 2015 |
Developer | Pocket Money by Santa Browser |
Total Downloads | 1 करोड़+ (10 Million+) |
App Size | 45 MB |
Rating on Play Store | ⭐ 4.1 / 5 (3.75L reviews) |
Minimum Withdrawal | ₹20 (Paytm, UPI, Mobile Recharge) |
Sign-up Bonus | ₹5 से ₹10 (कभी-कभी ऑफर के अनुसार बदलता है) |
Refer & Earn Bonus | ₹10 से ₹30 प्रति रेफरल |
Main Features | App Install, Refer & Earn, Quiz, Video Ads |
Available On | केवल Android (Play Store) |
Language Support | English, Hindi & अन्य स्थानीय भाषाएं |
Is it Safe? | हाँ, लेकिन प्राइवेसी और परमिशन पर ध्यान दें |
Pocket Money App से पैसे कमाने के तरीके :
अब बात आती है सबसे जरूरी सवाल की, कि Pocket Money App से पैसे कैसे कमाएं, इस App की मदद से आप लगभग 5 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं चलिए इन सबके बारे में मैं आपको एक-एक करके बताता हूँ।
1. App Install करके पैसे कमाएं :
Pocket Money App पर सबसे आसान और पॉपुलर तरीका है – ऐप इंस्टॉल करके पैसे कमाना। जब आप इस ऐप को ओपन करते हैं तो आपको कई सारे टास्क और ऑफर्स दिखते हैं जिनमें ज्यादातर टास्क किसी ऐप को डाउनलोड करने के होते हैं।
जैसे ही आप दिए गए ऐप को Play Store से डाउनलोड करते हैं और उसे कुछ समय तक इस्तेमाल करते हैं आपके Pocket Money वॉलेट में पैसे जुड़ जाते हैं। हर ऐप इंस्टॉल पर आपको ₹2 से ₹30 तक मिल सकते हैं यह उस ऐप और ऑफर के हिसाब से होता है।
ध्यान रखें कि टास्क में दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना जरूरी होता है जैसे कि ऐप को ओपन करना या अकाउंट बनाना तभी पैसे मिलते हैं। अगर आप रोज़ाना 3–4 ऐप्स इंस्टॉल करते हैं तो महीने के अंत तक अच्छी खासी कमाई हो सकती है।
2. Refer & Earn का फायदा उठाएं :
Pocket Money App से कमाई करने का सबसे स्मार्ट और लॉन्ग टर्म तरीका है – Refer & Earn का इस्तेमाल करना। इस फीचर के जरिए आप अपने दोस्तों, परिवार या सोशल मीडिया फॉलोअर्स को ऐप डाउनलोड करने के लिए इनवाइट कर सकते हैं।
जब कोई यूज़र आपके रेफरल लिंक या कोड से ऐप डाउनलोड करता है और पहला टास्क पूरा करता है तो आपको ₹10 से ₹30 तक का बोनस मिल जाता है। जितने ज्यादा लोग आपके लिंक से जुड़ते हैं उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होती है।
इस तरीके में आपको सिर्फ एक बार मेहनत करनी होती है लेकिन कमाई बार-बार होती है। आप WhatsApp, Facebook, Telegram या Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके अपने लिंक को शेयर कर सकते हैं।
3. Video और Ads देखकर पैसे कमाएं :
अगर आपके पास खाली समय है और आप मोबाइल पर थोड़ा-बहुत स्क्रॉल करना पसंद करते हैं तो Pocket Money App में Video और Ads देखकर भी आप पैसे कमा सकते हैं।
इस ऐप में एक अलग सेक्शन होता है जहाँ पर आपको छोटे-छोटे वीडियो या ऐड्स देखने का ऑप्शन मिलता है। हर वीडियो या Ad को देखने के बदले में आपको कुछ पैसे मिलते हैं जैसे ₹0.50 से ₹2 तक।
हो सकता है आपको ये रकम कम लगे लेकिन जब आप रोज़ाना कुछ वीडियो देखते हैं तो धीरे-धीरे अच्छी कमाई हो जाती है। ये तरीका खासकर उन लोगों के लिए सही है जिन्हें ज्यादा कुछ करने का मन नहीं है लेकिन फ्री टाइम में मोबाइल पर कुछ देखना पसंद है। ध्यान रखें कि वीडियो पूरा देखना ज़रूरी होता है तभी रिवॉर्ड मिलता है।
4. Daily Check-in Bonus से पैसे कमाएं :
इसका मतलब है कि आप हर दिन ऐप को सिर्फ एक बार ओपन करके कुछ पैसे या रिवॉर्ड पा सकते हैं। यह बोनस ₹0.50 से लेकर ₹2 या उससे ज्यादा तक हो सकता है जो लगातार Check-in करने पर बढ़ता भी है।
जैसे-जैसे आप लगातार 7 दिन तक ऐप ओपन करते हैं वैसे-वैसे बोनस की राशि भी बढ़ती जाती है। इससे न सिर्फ आपकी डेली कमाई होती है बल्कि ऐप में एक्टिव रहने पर आपको और भी खास ऑफर्स देखने को मिलते हैं।
अगर आप रोज़ाना कोई टास्क नहीं कर पा रहे हैं तो सिर्फ डेली चेक-इन करके भी हफ्ते के ₹10-₹15 आराम से कमा सकते हैं। यह तरीका बिल्कुल आसान है और बिना किसी मेहनत के पॉकेट मनी कमाने का एक अच्छा जरिया भी है।
5. Quiz और Games खेलकर पैसे कमाएं :
Pocket Money App में पैसे कमाने का एक मजेदार तरीका है – Quiz और Games खेलना। अगर आपको सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स या मजेदार सवालों में दिलचस्पी है तो आप इस ऐप में मौजूद क्विज़ सेक्शन का फायदा उठा सकते हैं।
यहां पर आपको कुछ सिंपल सवालों के जवाब देने होते हैं और सही जवाब देने पर आपको पॉइंट्स या कैश रिवॉर्ड मिलते हैं। इसी तरह कुछ छोटे-छोटे गेम्स भी होते हैं जिन्हें खेलने पर भी पैसे मिलते हैं।
ये गेम्स टाइम पास के लिए तो बढ़िया हैं ही साथ में पॉकेट मनी कमाने का मौका भी देते हैं। खास बात ये है कि इनमें कोई हार या जीत का बड़ा प्रेशर नहीं होता बस खेलिए और रिवॉर्ड पाइए। अगर आप रोज़ाना थोड़ा-बहुत क्विज़ खेलते हैं या गेम खेलते हैं तो महीने के अंत तक एक अच्छी एक्स्ट्रा इनकम हो सकती है।
Pocket Money App कैसे काम करता है :
Pocket Money App का काम करने का तरीका बहुत ही सिंपल और यूज़र-फ्रेंडली है। सबसे पहले आपको Google Play Store से इस ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होता है।
फिर मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करने के बाद जैसे ही आप ऐप खोलते हैं आपको अलग-अलग टास्क और ऑफर्स दिखने लगते हैं – जैसे ऐप डाउनलोड करना, वीडियो देखना, सर्वे भरना, क्विज खेलना या किसी गेम को ट्राय करना।
हर टास्क के साथ लिखा होता है कि पूरा करने पर आपको कितने पैसे मिलेंगे। जैसे ही आप टास्क कंप्लीट करते हैं पैसे आपके ऐप वॉलेट में जुड़ जाते हैं। अगर आप किसी को अपना रेफरल लिंक भेजते हैं और वह यूज़र टास्क पूरा करता है तो आपको रेफरल बोनस भी मिलता है।
जब आपके वॉलेट में कम से कम ₹20 हो जाते हैं तो आप उसे Paytm, UPI या मोबाइल रिचार्ज के जरिए कैशआउट कर सकते हैं। मतलब बस ऐप खोलिए, टास्क कीजिए और पैसे कमाइए वो भी फ्री में!
क्या Pocket Money App Safe है :
Pocket Money App को लाखों लोग डाउनलोड कर चुके हैं और यह Google Play Store पर मौजूद है जिससे यह एक हद तक भरोसेमंद लगता है। यह ऐप आपको ऐप्स डाउनलोड करवाने, वीडियो दिखाने और रेफरल के ज़रिए पैसे देने का काम करता है और अधिकतर यूज़र्स को सही तरीके से टास्क करने पर पेमेंट मिल भी जाता है।
लेकिन इसके बावजूद कुछ सावधानियाँ रखना जरूरी है। जैसे – किसी भी टास्क में अगर ऐप ज्यादा परमिशन मांगता है (जैसे कॉन्टैक्ट, कैमरा, लोकेशन आदि) तो सोच-समझकर ही परमिशन दें।
कभी भी बैंक डिटेल्स या OTP जैसी निजी जानकारी शेयर न करें। Pocket Money App फ्री टाइम में हल्की-फुल्की कमाई का जरिया तो हो सकता है लेकिन इसे पूरी तरह Safe मानकर आंख मूंदकर इस्तेमाल करना सही नहीं होगा। सावधानी से इस्तेमाल करें तभी इसका फायदा भी मिलेगा और आपकी प्राइवेसी भी सुरक्षित रहेगी।
Pocket Money App की कुछ खास बातें :
Pocket Money App की सबसे खास बात ये है कि इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसमें पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ता।
आप सिर्फ ऐप इंस्टॉल करके, वीडियो देखकर, सर्वे भरकर या रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें मिलने वाले टास्क रोज़ाना अपडेट होते रहते हैं जिससे यूज़र को बोरियत महसूस नहीं होती।
इसका इंटरफेस साफ-सुथरा और यूज़र-फ्रेंडली है जिसे कोई भी आसानी से चला सकता है – चाहे वो स्टूडेंट हो या हाउसवाइफ। सबसे अच्छी बात ये है कि जब आपके वॉलेट में सिर्फ ₹20 हो जाते हैं तो आप उसे तुरंत Paytm या UPI के ज़रिए निकाल सकते हैं।
इसमें डेली चेक-इन बोनस और क्विज़ जैसे इंटरैक्टिव फीचर्स भी मौजूद हैं जो पैसे कमाने को थोड़ा मजेदार भी बना देते हैं।
Pocket Money App के साथ मेरा अनुभव :
Pocket Money App के साथ मेरा अनुभव
मैंने खुद Pocket Money App को कुछ महीनों तक इस्तेमाल किया है और सच कहूं तो ये ऐप शुरुआत में थोड़ा एक्साइटिंग लगता है। कुछ आसान टास्क करके ₹20-₹30 तक कमा भी लिया खासकर जब किसी को रेफर किया या कोई ऐप डाउनलोड किया।
लेकिन धीरे-धीरे मैंने महसूस किया कि इसमें बहुत ज्यादा समय देना फायदेमंद नहीं है। छोटे-छोटे टास्क के लिए बहुत बार बड़ी-बड़ी परमिशन मांगता है और कुछ टास्क में पैसे मिलने में देर भी हो जाती है।
हां, अगर आप स्टूडेंट हैं और टाइम पास करते हुए हल्की-फुल्की कमाई करना चाहते हैं तो ये ठीक है। लेकिन इस ऐप से महीने की सैलरी वाली कमाई की उम्मीद न रखें। मैं यही सलाह दूंगा कि इसे एक्स्ट्रा पॉकेट मनी के लिए ही यूज़ करें ज़िंदगी का फुल टाइम काम न बनाएं। अपने डेटा और प्राइवेसी का ध्यान रखें और जो भी टास्क करें पहले शर्तें जरूर पढ़ें। समझदारी से चलिए तभी फायदा है।

Ramu Rajbhar
मेरा नाम Ramu Rajbhar है मैं KaisePaise.com का संस्थापक हूं। और मैं उत्तराखंड से हूं, मुझे Digital Marketing, Content Writing और Online Money Making जैसे विषयों पर लगभग 5 वर्षों का अनुभव है। मैं Blogging के Field में वर्ष 2020 से हूं। इस Blog पर मैं Make Money, Business Ideas, Earning Tips से संबंधित Content Share करता हूं।
Follow on Instagram