PayTM Se Paise Kaise Kamaye Game Khel Kar : आज के समय में भारत में लोग ऑफलाइन पैसे कमाने के बजाए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके अपनाने लगे हैं और ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि आज के समय में किसी भी नौकरी से ज्यादा पैसे आप ऑनलाइन घर बैठे ही कमा सकते हैं भारत में ही बहुत से ऐसे लोग हैं जो ऑनलाइन महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं भारत में बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिन्हें फिलहाल ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है वैसे तो हमने अपने इस Blog में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में बहुत से आर्टिकल पब्लिश किए हैं आप चाहे तो उन्हें पढ़ सकते हैं इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आखिर PayTM Se Paise Kaise Kamaye Game Khel Kar..
Table of Contents
तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं और मैं आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप 100% Real Paytm Cash कमा सकते हैं। मैं आपको जितने भी गेम के बारे में बताऊंगा उनमें से ज्यादातर गेम मैंने खुद खेले हैं और उससे मुझे पैसे भी मिले हैं इसलिए मैं इस पोस्ट में उन गेम के बारे में बता रहा हूं, इस पोस्ट में मैं आपको किसी भी प्रकार की गलत जानकारी नहीं दूंगा क्योंकि मुझे व्यक्ति के समय का महत्व पता है अगर आप अपना समय किसी चीज पर दे रहे हैं तो उससे आपको रिटर्न भी मिलना चाहिए।
पेटीएम से गेम खेल कर पैसे कैसे कमाएं :
पेटीएम से गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक ठीक-ठाक स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें गेम बिना किसी रूकावट के अच्छे से चले क्योंकि गेम खेलने के दौरान अगर आपका स्मार्टफोन lag करता है तो आप पैसे हार भी सकते हैं इसके बाद आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए जिसकी मदद से आप गेम को अच्छे तरीके से खेल पाएंगे और पैसे जीत सकेंगे।
चलिए आप उन सभी गेम के बारे में एक-एक करके जानते हैं जिससे आप गेम खेल कर पेटीएम कैश कमा सकते हैं।
1. PayTM First Games खेल कर पैसे कमाए :
PayTM First Games जो PayTM का Official Gaming app है यह खासकर Fantasy Cricket के लिए जाना जाता है इसके अलावा भी PayTM First Games मैं आपको Rummy, Pool Game, Ludo जैसे गेम देखने को मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप Paytm Cash जीत सकते हैं।
PayTM First Games डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट firstgames.in जाना होगा जहां पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा यहां से आप बड़ी ही आसानी से इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।

PayTM First Games पर अगर आप एक नए User हैं तो आपको 50 रूपए का Bonus दिया जाता है जिसका उपयोग आप गेम खेलने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसे अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
PayTM First Games खेलने की सुरक्षा और नीतियां :
PayTM First Games पैसे कमाने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है लेकिन इसके साथ ही इसे जिम्मेदारी से लेना आवश्यक है। नीचे हमने PayTM First Games की सुरक्षा और नीतियों के बारे में बताया है जिनका गेम खेलते समय ध्यान रखना आवश्यक है।
Age Restriction: PayTM First Games 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के उपयोगकर्ताओं के लिए है। नाबालिगों को वास्तविक पैसे वाले गेमिंग में भाग नहीं लेना चाहिए।
Responsible Gamming: इस गेम को खेलने के लिए कृपया अपने समय का ध्यान रखें समय से ज्यादा खेलना आपके स्वास्थ के लिए हानिकारक हो सकता है।
Security: नियमित रूप से अपना पासवर्ड अपडेट करते रहें। और साथ ही Two-factor authentication Enable करके अपने PayTM Account और Wallet को सुरक्षित रखें।
Fair Play: इस गेम को खेलते समय निष्पक्षता से गेम खेलें और धोखाधड़ी या unauthorized software का उपयोग करने से बचें। प्लेटफ़ॉर्म की निष्पक्ष खेल नीतियों का उल्लंघन करने पर जुर्माना या प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
2. Rush Game खेल कर पैसे कमाए :
Rush Game भी गेम खेल कर पेटीएम कैश कमाने का एक बेहतरीन तरीका है इस पर आपको 15+ Games देखने को मिलते हैं जिन्हें खेल कर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। जिसमें Ludo, carrom, call break, football, knife master, fruit fight, bricsmash, super archery जैसे popular games शामिल हैं।
आप इस गेम को इसकी ऑफिशल वेबसाइट getrushapp.com पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

इस गेम मैं आपको पेटीएम के साथ-साथ और भी बहुत से Withdrawal option देखने को मिलते हैं जिसमें Google pay, phone pe, Amazon Pay, BHIM UPI शामिल है।
इस गेम में आपको ₹50 का बोनस कैश दिया जाता है जिसका उपयोग आप गेम खेलने के लिए कर सकते हैं और उस बोनस का उपयोग करके आप रियल कैश जीत सकते हैं।
इस गेम के 5 Crore से ज्यादा active players हैं यह एक Trusted gaming platform है जिसमें आपको यह सोचने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है कि क्या आपका जीता हुआ पैसा आपके अकाउंट में आएगा या नहीं। आप इस ऐप की मदद से अपने जीते हुए पैसे सीधे अपने paytm wallet में Withdrawal कर सकते हैं और यह instantly आपके paytm wallet में जीते हुए पैसे Withdrawal कर देता है जो इसकी एक काफी अच्छी बात है।
3. Winzo Game खेल कर पैसे कमाए :
Winzo भी एक Trusted gaming platform है और ऐसा हो भी क्यों ना क्योंकि इसके ब्रांड एंबेसडर “महेंद्र सिंह धोनी” हैं इस गेम के 10 करोड़ से ज्यादा active users हैं इसमें आपको 20+ अलग-अलग गेम देखने को मिलते हैं जिसमें Ludo, carrom, snake and leaders, Bubble Shooter, Winzo fantasy, archery, fruit samurai, basketball, pool 3D जैसे गेम शामिल हैं।
आप Winzo Game को इसकी Official Website winzogames.com पर जाकर Download कर सकते हैं।

Winzo गेम में भी आपको PayTM के साथ साथ Cash Withdrawal के अलग-अलग कई Options देखने को मिल जाते हैं। यहाँ से भी आप Instant Cash Withdrawal कर सकते हैं।
4. MPL Game खेल कर पैसे कमाए :
MPL भारत में सबसे Popular Games में से एक है हाल ही में MPL IPL की टीम Royal Challengers Bangalore का Sponsor भी रहा है MPL पूरा नाम Mobile Permium League है MPL में हाल ही में एक Opinio नाम का गेम Add हुआ है जो MPL पर खेला जाने वाला काफी पॉपुलर गेम बन गया है Opinio मैं बस आपको अपने ओपिनियन देने होते हैं जैसे अगर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच चल रहा है तो उसमें आपसे पूछा जाएगा की दोनों टीमों में से कौन सी टीम सबसे ज्यादा रन मारेगी या कौन सी टीम जीतेगी, इसमें आप अपना एक ओपिनियन सेट कर सकते हैं और अगर आपका ओपिनियन सही होता है तो Prize Pool के हिसाब से आपको जितने पैसे मिलने थे आप उतने पैसे जीत जाएंगे।

हालांकि पहले MPL मैं एक और काफी पॉपुलर गेम था जिसका नाम WCC Champion था यह गेम मेरा भी Favorite गेम था यह एक क्रिकेट गेम था जिसमें आप अपने प्रतिद्वंद्वी से ज्यादा रन मारकर आसानी से पैसे जीत सकते थे लेकिन फिलहाल MPL ने इस गेम को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है उन्होंने आखिर ऐसा क्यों किया इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन यह बहुत से क्रिकेट प्रेमियों का पसंदीदा गेम था।
MPL में आपको ढेर सारे गेम देखने को मिल जाते हैं आप अपनी Skill के हिसाब से किसी भी गेम को खेल कर अच्छे खासे पैसे जीत सकते हैं और उसे अपने PayTM अकाउंट में Withdrawal कर सकते हैं इस गेम की सबसे अच्छी बात मुझे यह लगी की इसमें भले ही आप ₹1 क्यों न जीते हो आप उसे भी बड़ी ही आसानी से अपने PayTM में Withdrawal कर सकते हैं।
MPL को आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट mpl.live पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और इसका आनंद उठा सकते हैं।
MPL पर आपको Fantasy cricket, Fantasy football, Fantasy basketball, Archery, Fruit Chop, Fruit Dart, Bubble Shooter, Block Puzzle, Ludo, Snakes and Ladders, Carrom Pool, Runner No.1, Opinio जैसे गेम देखने के लिए मिलते हैं जिनको आप अपनी पसंद और Skill के अनुसार खेल सकते हैं और इसे पैसे जीत सकते हैं।
5. Zupee Game खेल कर पैसे कमाए :
आजकल आपको Zupee Game के विज्ञापन ज्यादा देखने को मिल रहे होंगे इसके विज्ञापन टेलीविजन पर भी दिखाए जा रहे हैं और इस विज्ञापन में हरभजन सिंह और कपिल शर्मा दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल यह एक नया गेम है लेकिन यह धीरे-धीरे काफी पॉपुलर होते जा रहा है।

Zupee पर फिलहाल आपको 8 Games देखने के लिए मिलते है जिसमें Ludo Supreme, Ludo Ninja, Ludo Turbo, Snakes & Ladders Plus,Trump Cards Mania, Ludo Supreme League, Zupee Cricket X Tambola, Zupee Cricket Cards जैसे गेम शामिल हैं।
आप Zupee को इसकी ऑफिशल वेबसाइट zupee.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और इस पर दिए गए गेम खेल कर पैसे जीत सकते हैं इसमें आपको UPI Withdrawal का ऑप्शन देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप अपने जीते हुए पैसे सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
निष्कर्ष :
यह कुछ ऐसे गेम थे जिनको मैंने खुद खेला है और उनसे पैसे विड्रोल करके भी देखे हैं यह सभी गेम 100% Safe और trusted हैं इसलिए आपको इस बात की चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है की आप अपना पैसा विड्रोल कर पाएंगे या नहीं। भविष्य में मैं अगर इनके अलावा अन्य गेम Try करूंगा और वह मुझे पसंद आए तो मैं यहां उनके बारे में आपको अपडेट जरूर दूंगा।