Hipi App से पैसे कैसे कमाएं – 5 सबसे आसान तरीके

Instagram Page Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन वही Traditional Methods से थक चुके हैं तो आपको इस Blog Post में, मैं एक नए और Innovative Platform के बारे में बताने वाला हूं जिसका नाम है Hipi App.. जी हां, आप इस ऐप की मदद से ठीक ठाक पैसे कमा सकते हैं।

Hipi App एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो आपको Creative Content बनाने और शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है और साथ ही आपको पैसे कमाने का एक नया रास्ता भी देता है इस ऐप की मदद से आप अपने Video, Photos और Stories को दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं। और अगर आपका कंटेंट Popular हो जाता है तो आप उससे अच्छी खासी Earning भी कर सकते हैं।

तो चलिए अब ज्यादा देर ना करते हुए जानते हैं कि Hipi App क्या है, यह कैसे काम करता है और Hipi App से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

Hipi App क्या है :

Hipi App से पैसे कैसे कमाए, ये जानने से पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आखिर Hipi App क्या है तभी आप इसे अच्छी तरह से समझ पाएंगे और इससे पैसे कमा पाएंगे। दरअसल Hipi App एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां आप अपने Videos, Photos और Stories को शेयर कर सकते हैं।

इस प्लेटफार्म की मदद से आप अपने कंटेंट को Refreshing और Creative तरीके से अपलोड और शेयर कर सकते हैं। Hipi App को Zee5 के द्वारा लॉन्च किया गया है यानी ये Zee5 का ही हिस्सा है Zee5 के बारे में शायद आप जानते ही होंगे ये एक OTT Platform है।

hipi app se paise kamaye

Hipi App आपको एक बेहतरीन Community में शामिल होने की सुविधा प्रदान करता है जहां पर आप अपनी Creativity को अपनी Community के साथ Share कर सकते हैं। Hipi App में आपको अलग-अलग प्रकार की communities देखने को मिल जाती हैं जैसे की Art, Music और Fashion.

Hipi App आपको लगभग इंस्टाग्राम की तरह ही देखने को मिलेगा इंस्टाग्राम की तरह आप इसमें Video, Photos और Stories को शेयर कर सकते हैं और अगर किसी को आपका कंटेंट पसंद आता है तो वह आपको फॉलो भी कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके कंटेंट पॉपुलर हों तो आप अपने followers के फीडबैक ले सकते हैं और अपने कंटेंट को बेहतर बना सकते हैं।

NameHipi – Indian Short Video App
Size71 MB
Offered byZ5X Global FZ LLC
Downloads1Cr+
Rating4.5
Requires Android5.0 and up
Released on7 Dec 2021
App Available onPlay Store & iOS App Store
Official Sitehttps://www.hipi.co.in/

Hipi App कैसे काम करता है :

देखिए इसके काम करने का तरीका काफी सिंपल है ये भी लगभग दूसरे सोशल मीडिया Video Sharing Platforms की तरह ही काम करता है आप Hipi App को प्ले स्टोर या iOS Store से डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के बाद आपको इसपर अपना एक account create करना होगा। अगर आपका पहले से ही इस ऐप पर अकाउंट है तो आप उसी के साथ इस ऐप पर Sign in कर सकते हैं।

अपना अकाउंट बनाने के बाद आप अपने Videos, Photos या अपने Stories को Hipi App पर अपलोड कर सकते हैं आप जिस तरह इंस्टाग्राम पर Reels अपलोड करते हैं ठीक उसी तरह इस पर भी आप 60 seconds के वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

Hipi App से पैसे कैसे कमाएं :

चलिए अब आते हैं सबसे important सवाल पर। Hipi App भी लगभग Instagram की तरह ही है लेकिन Instagram पर आपको Directly उनकी तरफ से किसी भी प्रकार का Revenue नहीं दिया जाता।

लेकिन इस मामले में Hipi App इंस्टाग्राम से आगे है Hipi App एक Unique Revenue Sharing Model ऑफर करता है जिसकी मदद से आप अपने कंटेंट के Views और Engagement के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं।

आपका कंटेंट जितना ज्यादा पॉपुलर होगा आपकी उतनी ही ज्यादा कमाई होगी। example के रूप में अगर आप एक नई वीडियो अपलोड करते हैं और उसे 1000 लोग देखते हैं तो आपको उस वीडियो के Views के हिसाब से Earning होगी। इसी तरह आपका Content जितना ज्यादा पॉपुलर होगा आपकी Earning भी उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी।

क्ट का Review करने पर ₹50,000 से ₹1,00,000 तक मिल जाते हैं यह डिपेंड करता है कि आपकी Popularity कितनी है और आपके कितने ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

1. Hipi Fame Star Program से पैसे कमाएं :

Hipi Fame Star Program Hipi App का एक ऑफिशियल मोनेटाइजेशन प्रोग्राम है जिसके जरिए क्रिएटर्स अपने शॉर्ट वीडियो कंटेंट से डायरेक्ट पैसे कमा सकते हैं। इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आपको Hipi पर रेगुलर कंटेंट पोस्ट करना, अच्छे व्यूज़ लाना और फॉलोअर्स के साथ एंगेजमेंट बनाए रखना जरूरी है।

जैसे ही आपका अकाउंट इस प्रोग्राम के क्राइटेरिया को पूरा करता है Hipi आपको Fame Star Program में इनवाइट करता है या आप खुद भी अप्लाई कर सकते हैं। इसमें आपकी कमाई वीडियो के व्यूज़, वॉच टाइम, लाइक्स और कंटेंट क्वालिटी पर निर्भर करती है।

Hipi क्रिएटर्स को पेमेंट बैंक ट्रांसफर के जरिए करता है और कुछ केस में बोनस या रिवॉर्ड भी देता है। इस प्रोग्राम का फायदा यह है कि आप अपने क्रिएटिव वीडियो बनाकर, ट्रेंडिंग कंटेंट में हिस्सा लेकर और ऑडियंस से कनेक्ट होकर बिना किसी इन्वेस्टमेंट के महीने में हजारों रुपये कमा सकते हैं, बस आपके कंटेंट में यूनिक आइडिया और रेगुलर पोस्टिंग होनी चाहिए।

2. Brand प्रमोशन और Sponsorship से पैसे कमाएं :

ब्रांड प्रमोशन और Sponsorship Hipi App पर पैसे कमाने का एक पॉपुलर और हाई-इनकम तरीका है। जब आपके Hipi प्रोफाइल पर अच्छे फॉलोअर्स, एंगेजमेंट और व्यूज़ होते हैं तो ब्रांड्स आपसे अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए कॉन्टैक्ट करते हैं।

इसमें आपको ब्रांड के लिए शॉर्ट वीडियो बनाना, उनके प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हुए दिखाना या किसी ट्रेंड में उनके प्रोडक्ट को शामिल करना होता है। इसके बदले में ब्रांड आपको पेमेंट देता है जो आपकी पॉपुलैरिटी और डील के टाइप पर निर्भर करती है।

कुछ ब्रांड्स फिक्स अमाउंट देते हैं जबकि कुछ हर सेल या लीड पर कमीशन ऑफर करते हैं। Sponsorship का फायदा यह है कि एक बार अच्छे ब्रांड्स के साथ काम शुरू हो जाए तो आपकी क्रेडिबिलिटी और इनकम दोनों तेजी से बढ़ती है। अगर आप क्रिएटिव कंटेंट बनाते हैं और ऑडियंस से अच्छा कनेक्शन रखते हैं तो इस तरीके से आप हर महीने हजारों से लाखों रुपये तक कमा सकते हैं।

3. Affiliate Marketing से पैसे कमाएं :

एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करके हर सेल पर कमीशन कमाते हैं। इसमें आपको पहले किसी एफिलिएट प्रोग्राम (जैसे Amazon Associates, Flipkart Affiliate, Meesho, आदि) में साइन अप करना होता है।

साइन अप के बाद आपको एक यूनिक लिंक मिलता है जिसे आप अपने Hipi वीडियो के डिस्क्रिप्शन, पिन किए गए कमेंट या बायो में शेयर कर सकते हैं। जब कोई व्यक्ति आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको तय कमीशन मिल जाता है। इस कमीशन की रेंज प्रोडक्ट के हिसाब से 5% से 20% या उससे ज्यादा भी हो सकती है।

एफिलिएट मार्केटिंग का फायदा यह है कि इसमें आपको अपना प्रोडक्ट बनाने की जरूरत नहीं होती बस सही प्रोडक्ट चुनकर क्रिएटिव और इंफॉर्मेटिव तरीके से उसका प्रमोशन करना होता है। अगर आपके पास अच्छी फॉलोइंग और एंगेजमेंट है, तो यह तरीका आपकी रेगुलर ऑनलाइन इनकम का मजबूत सोर्स बन सकता है।

4. अपने प्रोडक्ट/सर्विस बेचकर पैसे कमाएं :

अपने प्रोडक्ट/सर्विस बेचना Hipi App पर पैसे कमाने का एक पर्सनल और हाई-प्रॉफिट तरीका है खासकर अगर आपका खुद का बिज़नेस है या आप कोई सर्विस ऑफर करते हैं। इसमें आप अपने प्रोडक्ट जैसे कपड़े, ज्वेलरी, हैंडमेड क्राफ्ट, ब्यूटी प्रोडक्ट, फूड आइटम आदि को Hipi पर क्रिएटिव वीडियो बनाकर प्रमोट करते हैं।

इसी तरह, अगर आप कोई सर्विस जैसे मेकअप, फोटोग्राफी, फिटनेस ट्रेनिंग या ऑनलाइन कोर्स ऑफर करते हैं, तो उसके बारे में डेमो, टिप्स और रिजल्ट शेयर करके ऑडियंस को अट्रैक्ट कर सकते हैं। इस तरीके का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको पूरा प्रॉफिट मिलता है क्योंकि इसमें कोई मिडलमैन नहीं होता।

साथ ही Hipi की शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट आपकी ब्रांडिंग को तेजी से बढ़ा सकती है। आपको बस कंटेंट को एंगेजिंग, यूनिक और विजुअली अट्रैक्टिव बनाना है। अगर आप रेगुलर पोस्ट करते हैं और फॉलोअर्स के साथ अच्छा कनेक्शन रखते हैं तो अपने प्रोडक्ट/सर्विस से महीने में हजारों से लाखों रुपये तक कमा सकते हैं।

5. लाइव गिफ्टिंग और टिप्स से पैसे कमाएं :

लाइव गिफ्टिंग और टिप्स Hipi App पर पैसे कमाने का एक मजेदार और इंटरएक्टिव तरीका है जिसमें आपके फॉलोअर्स आपको लाइव सेशन के दौरान वर्चुअल गिफ्ट भेजते हैं। ये गिफ्ट्स असल में पेड आइटम होते हैं जिन्हें दर्शक असली पैसे से खरीदते हैं और आपको सपोर्ट करने के लिए भेजते हैं।

बाद में आप इन वर्चुअल गिफ्ट्स को असली पैसे में कन्वर्ट करके अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस फीचर का फायदा उठाने के लिए आपको Hipi पर लाइव सेशन करना होता है जिसमें आप अपने फॉलोअर्स से चैट कर सकते हैं, उनके सवालों के जवाब दे सकते हैं, गेम्स या चुनौतियां कर सकते हैं या फिर अपने टैलेंट जैसे सिंगिंग, डांसिंग, कुकिंग आदि दिखा सकते हैं।

जितना ज्यादा आप एंगेजिंग और इंटरएक्टिव रहेंगे उतने ज्यादा गिफ्ट्स मिलेंगे। यह तरीका खासकर उन क्रिएटर्स के लिए बढ़िया है जिनकी फॉलोअर्स के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है और जो ऑडियंस को एंटरटेन करने में माहिर हैं।

Hipi Creators Program Join कैसे करें :

Hipi App को Play Store या App Store से डाउनलोड करें
✅अपने Mobile Number या Gmail से लॉगिन करें
✅अच्छी Quality की Short Videos Regularly अपलोड करें
✅जब आपकी वीडियो पर अच्छा Engagement (Likes, Comments, Shares) आने लगे तो Hipi की Team खुद आपसे Contact करती है या आप Hipi Creator Program Page पर जाकर Apply भी कर सकते हैं।

Hipi Creators Program Join करने के Criteria:

Hipi Creators Program Join करने के लिए सबसे पहले उनके कुछ क्राइटेरिया है जिन्हें आपको फॉलो करना पड़ेगा इसके बारे में, मैं आपको ऊपर पहले ही बता चुका हूं Hipi Creator Program के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए!

साथ ही Hipi पर आपके कम से कम 2500 फॉलोअर्स होने चाहिए और Hipi पर आपके द्वारा अपलोड किये गए Content पर कम से कम 1,00,000 व्यूज होने चाहिए।

हालांकि यह क्राइटेरिया पहले कम था पहले Hipi Creators Program Join करने के लिए आपको बस 1000 फॉलोअर्स की आवश्यकता होती थी और आपको अपने कंटेंट पर 50000 व्यूज पूरे करने होते थे लेकिन अब इसकी संख्या को बढ़ा दिया गया है।

बस अगर आप Hipi के इन तीन क्राइटेरिया को पूरा कर लेते हैं तो आप भी Hipi Creators Program Join कर सकते हैं और Hipi से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं।

Hipi App पर Signup कैसे करें :

Hipi App पर साइनअप करना बहुत ही आसान है। सबसे पहले अपने मोबाइल में Hipi App को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करें। ऐप खोलने के बाद नीचे दाईं ओर दिए गए प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।

अब आपके पास Google अकाउंट, Facebook अकाउंट या मोबाइल नंबर से साइनअप करने के विकल्प होंगे – जो भी सुविधाजनक लगे उसे चुनें।

Signup प्रक्रिया में अपना नाम, जेंडर, उम्र और एक यूनिक यूज़रनेम सेट करें। इसके बाद अपनी पसंदीदा भाषाओं का चयन करें जिनमें आप वीडियो देखना चाहते हैं। इतना करते ही आपका Hipi अकाउंट तैयार हो जाएगा और आप वीडियो बनाना और देखना शुरू कर सकते हैं।

Hipi App के फायदे :

Hipi App एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है जो खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए बनाया गया है इसके कई फायदे हैं। सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पूरी तरह से Made in India App है जो Local Content Creators को सपोर्ट करता है।

अगर आप अपने टैलेंट को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। यहां आप डांस, म्यूजिक, कॉमेडी, कुकिंग जैसे कई टॉपिक्स पर वीडियो बना सकते हैं। इसके अलावा ऐप पर आपको आकर्षक फिल्टर्स और एडिटिंग टूल्स मिलते हैं जिससे आप अपने वीडियो को और भी क्रिएटिव बना सकते हैं।

एक और खास बात यह है कि Hipi App पर कमाई के मौके भी उपलब्ध हैं। अगर आपकी वीडियोस वायरल होती हैं और आप एक बड़े ऑडियंस बेस तक पहुंचते हैं तो आप ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप डील्स के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं। साथ ही, इसका इंटरफेस यूजर-फ्रेंडली है, जिससे नए यूजर्स भी आसानी से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hipi App के नुकसान:

हालांकि Hipi App के कई फायदे हैं लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं। पहला यह है कि इसकी लोकप्रियता अभी अन्य शॉर्ट वीडियो ऐप्स की तुलना में कम है जैसे Instagram Reels और YouTube Shorts इस वजह से यहां ऑडियंस बेस थोड़ा Limited है।

दूसरा अगर आपका इंटरनेट Speed Slow है तो वीडियो लोडिंग में समय लगता है। कुछ यूजर्स शिकायत करते हैं कि ऐप पर मॉडरेशन उतना मजबूत नहीं है जिससे कभी-कभी अनचाहा या Low-level content देखने को मिलता है।

कई लोग इसे केवल मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन लंबे समय तक बिना किसी उद्देश्य के वीडियो देखने से समय की बर्बादी होती है। साथ ही प्लेटफॉर्म पर बहुत ज्यादा ध्यान केंद्रित करना आपके मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

Hipi पर पैसे कैसे कमाए?

Hipi आपको अपने प्लेटफार्म पर फोटो, वीडियो अपलोड करने के पैसे देता है ये पैसे व्यूज और एंगेजमेंट के आधार पर तय किये जाते हैं।

क्या हम Hipi ऐप पर पैसा कमा सकते हैं?

जी हाँ, आप hipi app पर Videos, Photos Upload करके पैसे कमा सकते हैं।

Hipi पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?

hipi app से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए और आपके कम से कम 2,500 Followers होने चाहिए और आपके Content पर 1,00,000 Views पूरे होने चाहिए। हालाँकि कुछ समय पहले ये Criteria कम था लेकिन अब Hipi ने इसे बढ़ा दिया है।

हिप्पी एप के संस्थापक कौन है?

hipi app के संस्थापक “रोहित चड्डा” हैं।

Hipi ऐप पर कमाई कैसे करें?

Hipi App से कमाई करने के कई तरीके हैं पहला तो आप इसपर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं, दूसरा अगर आपके अच्छे खासे followers हैं तो आप Sponsership, Affiliate Marketing और ब्रांड प्रमोशन से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Hipi App कब लॉन्च हुआ?

Hipi App वर्ष 2020 में लॉन्च किया गया।

Leave a Comment