मैंने कुछ समय पहले देखा कि भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं जो AWS Managed Service के बारे में काफी सर्च कर रहे हैं काफी लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर AWS Managed Service इतना प्रसिद्ध क्यों है यह क्या है और साथ ही हम यह भी जानेंगे कि AWS Managed Services से पैसे कैसे कमाएं। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Table of Contents
AWS क्या है :
AWS Managed Services को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि AWS (Amazon Web Services) का मतलब क्या है दरअसल ये एक क्लाउड कंप्यूटिंग Services होती है। क्लाउड कंप्यूटिंग का मतलब होता है दुनिया के अंदर जितनी भी कंपनी मौजूद हैं जो टेक्नोलॉजी के ऊपर काम करती है, फिर चाहे वह छोटा Startup हो या बड़ी कंपनी हो, उन सबको कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है अपने कार्यों को करने के लिए, यह काम अलग-अलग तरह के हो सकते हैं उनका काम Database Store करने का हो सकता है, इसके अलावा उनका काम वीडियो स्टोर करने का हो सकता है, फोटोज डेटा स्टोर करना हो सकता है या अलग-अलग तरीके की कंप्यूटेशनल चीजे करने का हो सकता है।
पहले के जमाने में कंपनीयां खुद के कंप्यूटर सिस्टम लेकर आई थी और उन्हें मेंटेन करती थी लेकिन आज का समय काफी बदल चुका है आज के समय में आप काम करने के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर सिस्टम्स रेंट कर सकते हैं और जितना ज्यादा आप उनके Online Computer का उपयोग करते हैं आप उतना ही रेंट उन्हें प्रदान कर सकते हैं। इसको ही क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विसेज बोला जाता है।
AWS (Amazon Web Services) भी इसी तरह की सर्विस प्रदान करता है चाहे वह कोई छोटी कंपनी हो या बड़ी से बड़ी कंपनी हो वह सभी को अपनी सर्विस प्रदान करता है। आज के समय में बहुत सी ऐसी बड़ी-बड़ी कंपनियां है जो AWS का उपयोग करती हैं चाहे वह फेसबुक हो, netflix हो, airbnb हो या खुद Amazon ही क्यों न हो।
2020 में एक सर्वे के अनुसार दुनिया के अंदर जो 92% एक्टिव वेबसाइट्स हैं वह सभी AWS का उपयोग करती हैं इसे आप पता लगा सकते हैं कि दुनिया में AWS की क्या भूमिका है। एक तरीके से यह एक ग्लोबल क्लाउड वेब सर्विस है जिस पर आप अपने कंटेंट को Host कर सकते हैं और उसे मैनेज कर सकते हैं।
AWS इतना Popular क्यों है :
AWS के सबसे ज्यादा पॉपुलर होने का पहला करण यह था कि क्लाउड कंप्यूटिंग की पूरी इंडस्ट्री में सबसे पहला प्लेयर ही AWS था। आज के समय में जो सबसे मेजर क्राउड है उसको इसने होल्ड करके रखा है इसके अंदर वह Pay as you go मॉडल यूज करते हैं।
इसका आसान सा मतलब यही होता है कि आप जितना उनके सर्विसेज का उपयोग करते हैं केवल उतना ही आप उन्हें पेमेंट करते हैं। आप जिस समय उनके सर्विसेज का उपयोग नहीं कर रहे होते हैं उस समय आपको उनकी सर्विस के लिए कोई भी पेमेंट नहीं करनी पड़ती है।
AWS Managed Services से पैसे कैसे कमाएं :
AWS के बारे में तो आपको पता चल गया लेकिन अब बात करते हैं सबसे मुख्य टॉपिक की जो है “AWS Managed Services से पैसे कैसे कमाएं” तो चलिए इसके बारे में एक-एक करके अच्छे से जानते हैं।
1. AWS Certified Consultant बनकर :
इसके लिए सबसे पहले आपको AWS सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा आप यह सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करेंगे इसके लिए मैंने आपको नीचे एक यूट्यूब वीडियो दी है आप उसे देख सकते हैं और सीख सकते हैं।
AWS certification पाने के बाद, आप AWS Managed Services के certified consultant बन सकते हैं। Certification आपको cloud architecture, deployment और management के लिए expertise प्रदान करता है। आप छोटे और बड़े businesses के लिए consulting services प्रदान कर सकते हैं और उनके cloud infrastructure को अनुकूलित कर सकते हैं, migrate कर सकते हैं और manage कर सकते हैं। इसके लिए आप per hour या project-based charges ले सकते हैं।
2. Managed Service Provider (MSP) बने :
AWS Managed Services MSP program आपको एक opportunity देता है कि आप बिज़नेस को और end-to-end cloud management services प्रदान कर सकें। इसमें infrastructure monitoring, incident management, change management और security management शामिल हैं।
इसमें आप subscription या retainer बेसिस पर क्लाइंट से पैसे चार्ज कर सकते हैं MSP बनने के लिए आपको AWS के टूल्स और सर्विसेज के बारे में जानकारी होनी चाहिए तभी आप इसे बेहतर तरीके से कर पाएंगे और इससे पैसे कमा पाएंगे।
3. Cloud Migration Services Provide करें :
बहुत से ऐसे बिजनेस होते हैं जो अपने डाटा और एप्लीकेशन को traditional on-premises servers से cloud पर migrate करने का प्लान बनाते हैं। आप ऐसे बिजनेस की मदद कर सकते हैं आप उन बिजनेस को AWS Managed Services का उपयोग करते हुए smooth migration में उनकी सहायता कर सकते हैं यह Migration service प्रदान करने के लिए आपको planning, execution और post-migration support प्रदान करना होगा यह आपके लिए एक बेहतर अपॉर्चुनिटी है जहां आप बिजनेस से project-based charges ले सकते हैं।
4. Training और Workshops Conduct करें :
अगर आपके पास AWS Managed Services की in-depth knowledge है तो आप training sessions और workshops conduct कर सकते हैं बहुत से professionals और organizations AWS के बारे में सीखना चाहते हैं ताकि वह अपने ऑपरेशंस को improve कर सकें।
इसके लिए आप online training sessions offer कर सकते हैं और per session या course fee charge कर सकते हैं ये भी आपके लिए पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है काफी लोग इस तरीके से अच्छे पैसे कमा रहे हैं अपने नॉलेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कीजिए और पैसे बनाइये।
5. Automation और Optimization Solutions प्रदान करें :
AWS Managed Services का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह automation और optimization को enable करता है आप businesses के लिए customized automation scripts और optimization strategies develop कर सकते हैं जो उनकी cloud operations को efficient और cost-effective बनाती हैं अगर आप बिज़नेस के लिए यह काम कर सकते हैं तो आप इससे काफी अच्छी कमाई भी कर सकते हैं आप बिजनेस से consulting fees या solution implementation charges ले सकते हैं।
अंतिम शब्द :
मुझे उम्मीद है कि आपको अब AWS और AWS Managed Services के बारे में सभी जानकारी अच्छे से प्राप्त हो गई होगी इसके साथ ही मैंने आपको AWS Managed Services से पैसे कमाने के बारे में भी बताया है अगर आप AWS के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और इस अच्छे से सीख लेते हैं तो आप इसे अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं और क्लाउड कंप्यूटिंग के Fast Growing Field में अपना नाम बना सकते हैं।