YouTube पर 1000 Views पर कितने पैसे मिलते हैं : Best High CPC Niches

youtube par 1000 views par kitne paise milte hain
Instagram Page Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

YouTube से पैसे कमाना आज के दौर में एक बड़ा क्रेज बन चुका है हर कोई अपने favorite content creator को देखकर सोचता है कि “मैं भी यूट्यूब पर ऐसे ही कुछ कर सकता हूं” लेकिन सवाल यह उठता है कि यूट्यूब पर 1000 Views से कितनी earning होती है और कौन सी Niche में ज्यादा पैसा मिलता है इंटरनेट पर काफी लोग इस चीज के बारे में जानना चाहते हैं।

आज इस Blog Post में हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे और मैं आपको बेहतर तरीके से समझाने का प्रयास करूंगा कि आपके लिए कौन सी Niche Best है जो आपको 1000 Views पर अच्छे पैसे बनाकर दे, तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

YouTube पर Earning कैसे होती है :

सबसे पहले तो यह समझना जरूरी है कि YouTube की earning multiple factors पर depend करती है आपके views, आपकी ऑडियंस की लोकेशन और सबसे important आपकी niche, ये सब factors मिलकर decide करते हैं कि आपको कितना पैसा मिलेगा। जब आपका कंटेंट monetize हो जाता है तो आपको पैसे मिलते हैं ads के जरिये जो आपके वीडियो पर चलते हैं ये ads अलग-अलग types के होते हैं जैसे skippable ads, non-skippable ads, banner ads, etc.

RPM और CPM का क्या फंडा है :

अब बात आती है RPM और CPM की, RPM का मतलब होता है “Revenue Per Mille” यानी हर 1000 views पर आपको कितनी इनकम होती है दूसरी तरफ CPM का मतलब होता है “Cost Per Mille” यानी advertiser हर 1000 व्यूज के लिए कितना पैसा देने को ready है लेकिन इसमें आपके लिए ध्यान रखने वाली बात यह है कि हर views monetize नहीं होते हैं सिर्फ वो views ही मोनेटाइज होते हैं जिनके साथ ads दिखाए गए हैं वही count होते हैं। शायद अब आप समझ गए होंगे कि RPM और CPM का क्या फंडा होता है।

Niche और CPC का Connection :

Niche काफी बड़ा role play करता है आपकी YouTube earning में। हर Niche का CPC अलग-अलग होता है और इसी से डिसाइड होता है कि आपको एक click या view पर कितना पैसा मिलेगा। चलिए कुछ popular niches और उनकी approximate CPC rates देखते हैं जिससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा की किस Niche में काम करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

1. Finance और Investment

  • CPC: ₹20-₹60
  • 1000 Views की Approx Earning: ₹200-₹600
  • Explanation: Finance और Investment से रिलेटेड कंटेंट advertisers के लिए high-value होता है इसलिए इस Niche में CPC बहुत high होता है अगर आप इस कैटेगरी में कंटेंट बनाते हैं तो आपको काफी ज्यादा CPC देखने को मिलती है जिससे कम Views में भी आपकी अर्निंग ज्यादा होती है।

2. Technology और Gadgets

  • CPC: ₹10-₹30
  • 1000 Views की Approx Earning: ₹100-₹300
  • Explanation: YouTube पर Technology और Gadgets से संबंधित टॉपिक काफी popular है YouTube पर टेक्नोलॉजी से संबंधित वीडियो भरे पड़े हैं advertisers इस पर अच्छा खासा पैसा भी लगाते हैं और youtubers को भी इससे अच्छी खासी अर्निंग हो जाती है लेकिन Finance के Comparison में इसका CPC थोड़ा कम होता है।

3. Health और Fitness

  • CPC: ₹5-₹15
  • 1000 Views ki Approx Earning: ₹50-₹150
  • Explanation: Health और fitness का कंटेंट लोगों के बीच काफी पॉप्युलर है क्योंकि हर कोई स्वस्थ और फिट रहना चाहता है जिसके लिए लोग यूट्यूब पर इससे संबंधित कंटेंट सर्च करते रहते हैं हालांकि इस प्रकार के कंटेंट में CPC ज्यादा high नहीं होता है लेकिन इस प्रकार के कंटेंट पर Views काफी अच्छे खासे आ जाते हैं जिससे आपकी अर्निंग भी अच्छी-खासी हो जाती है।

4. Beauty और Fashion

  • CPC: ₹5-₹12
  • 1000 Views ki Approx Earning: ₹50-₹120
  • Explanation: Beauty और fashion industries को देखा जाए तो यह काफी बड़ा मार्केट है लेकिन इस कैटेगरी में फिलहाल Advertiser काफी कम पैसे लगाते हैं जिसके चलते इसमें आपको CPC कम देखने को मिलता है।

5. Gaming

  • CPC: ₹2-₹10
  • 1000 Views ki Approx Earning: ₹20-₹100
  • Explanation: बात करें गेमिंग की तो Gaming का audience base काफी बड़ा है, लेकिन इसमें भी CPC low होने की वजह से Earning कम होती है।

6. Vlogging

  • CPC: ₹3-₹8
  • 1000 Views ki Approx Earning: ₹30-₹80
  • Explanation: Vlogging में CPC थोड़ी कम होती है। लेकिन इस प्रकार के वीडियो देखना लोग काफी पसंद करते हैं जिसके चलते इसमें engagement High होती है जो आपकी overall earnings को impact करती है।

7. Education और E-learning

  • CPC: ₹8-₹20
  • 1000 Views ki Approx Earning: ₹80-₹200
  • Explanation: Education और e-learning का कंटेंट भी काफी Value create करता है। इस Nich में आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है क्योंकि इसमें Advertisers ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करते हैं।

Monetization का Impact :

जैसे-जैसे आपका चैनल grow करता है वैसे ही आपको अलग-अलग तरीके के monetization options मिलते हैं जैसे sponsorships, affiliate marketing और merchandise sales.. जब आपका कंटेंट पॉपुलर होने लगता है और आपके Subscribers की संख्या बढ़ने लगती है तो आप इन सभी तरीकों से भी अच्छी कमाई करने लगते हैं जिससे आपकी earnings Definitely काफी बढ़ जाती है।

YouTube पर Income बढ़ाने के Tips :

यूट्यूब से इनकम बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Nich का चयन wisely करना होगा। High CPC niches जैसे फाइनेंस, टेक्नोलॉजी और एजुकेशन में काम करने से आपकी earning काफी बूस्ट हो सकती है। अगर आपका इंटरेस्ट किसी high CPC niche में है तो ये आपके लिए डबल बेनिफिट साबित हो सकता है।

एक तरफ आप अपने passion को follow कर रहे हैं और दूसरी तरफ आपको ज़्यादा पैसा मिल रहा है। लेकिन सिर्फ niche select करना ही काफी नहीं होता। आपको अपने content को engaging और valuable बनाना होगा। Viewers को आपका कंटेंट देखने में मज़ा आना चाहिए ताकि वो पूरा वीडियो देखें और ads पर interact करें। ये engagement ही है जो आपके overall revenue को बढ़ाने में मदद करती है।

SEO का रोल भी यहां बहुत सिग्नीफिकेंट है। अपने वीडियो का टाइटल डिस्क्रिप्शन और टैग्स में सही कीवर्ड्स का इस्तेमाल करके आप अपने वीडियोस को सर्च रिजल्ट्स में ऊपर ला सकते हैं। इससे आपकी विजिबिलिटी बढ़ती है और नए viewers आपके कंटेंट तक पहुंचते हैं।

लेकिन SEO के साथ-साथ आपको अपनी consistency पर भी फोकस करना होगा। Regularly कंटेंट पोस्ट करना बहुत ज़रूरी है ताकि आपका ऑडियंस बेस बना रहे और लोग आपके चैनल को फॉलो करते रहे। ये consistency ही है जो viewers को आपसे जोड़े रखती है और आपके चैनल के growth को accelerate करती है।

एक और तरीका जिससे आप अपनी earning को बढ़ा सकते हैं वह है collaborations. अपने niche के दूसरे creators के साथ collaborate करके आप उनके ऑडियंस बेस को भी अपने चैनल पर ला सकते हैं जिससे आपकी visibility और revenue दोनों बढ़ जाते हैं।

इसके अलावा सिर्फ ads पर depend रहने के बजाये sponsorships, affiliate marketing और merchandise sales को भी अपने revenue stream में शामिल करें। यह आपकी कमाई को एक अलग ही ऊंचाई पर लेकर जाएंगे। sponsorships और affiliate marketing जैसे तरीके आपको ads के मुकाबले काफी ज्यादा कमाई करके दे सकते हैं।

अंतिम शब्द :

यूट्यूब से पैसे कमाने का सपना हर कोई देखता है लेकिन रियलिटी में ये थोड़ा effort मांगता है। व्यूज से पैसा कमाने के लिए आपको सिर्फ quantity पर नहीं quality पर भी फोकस करना होता है। आपका niche, content और audience का इंगेजमेंट ही आपकी earning को बूस्ट करते हैं।

अगर आप wisely choose करते हैं की किस niche में काम करना है और कैसे अपने कंटेंट को मोनेटाइज करना है तोह आप यूट्यूब से अच्छी खासी income generate कर सकते हैं। तोह दोस्तों अब जब आपको पता चल गया है की किस niche में कितना पैसा है और कैसे आप अपनी earnings को maximize कर सकते हैं तो देर किस बात की? चलिए अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट करिये और पैसा कमाने की शुरुआत कीजिये!

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top