आज के समय में पैसे कमाने का एकमात्र साधन केवल कंपनी में जाकर नौकरी करना ही नहीं रह गया है नई-नई तकनीक और कंपनियों के आने से नौकरी के अलग-अलग तरीके भी उत्पन्न हुए हैं जिनमें से एक है बाइक चलाकर पैसे कमाना।
Table of Contents
जी हां, आपने सही सुना आप बाइक चलाकर भी महीने के 12,000 से 15,000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं उसके लिए आपको क्या-क्या करना होगा उन सभी तरीकों के बारे में मैंने इस पोस्ट में विस्तार से बताया है अगर आप इसे ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको सभी बातें समझ में आ जाएगी मैंने उन सभी Genuine तरीकों के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप 100% पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब Apni Bike se Paise Kaise Kamaye के बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं।
1. Food Delivery Boy बनाकर पैसे कमाएं :
आप जानते ही हैं आज Swiggy और Zomato जैसी कंपनियों के आने से Food Delivery Boy की मांग बढी है क्योंकि यह ऐसी कंपनियां है जिनकी सर्विस भारत में लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं और उनके App का उपयोग करके अपने लिए खाना ऑर्डर करते हैं उस खाने को पहचाने के लिए एक Food Delivery Boy की आवश्यकता होती है और यही वह तरीका है जिसके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं।

आपको बस Swiggy और Zomato जैसी कंपनियां में Food Delivery Boy की जॉब के लिए अप्लाई करना है इन कंपनियों में Food Delivery Boy की जॉब काफी आसानी से मिल जाती है वह केवल आपसे आपके कुछ Basic Documents जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एजुकेशन डॉक्यूमेंट verification के लिए मांगते हैं इन सभी Documents को वेरीफाई करके आप Delivery Boy की जॉब कर सकते हैं और ठीक-ठाक पैसे कमा सकते हैं।
आपको बस Customer के आर्डर को उस तक पहुंचाना होता है जिसके लिए आपको कंपनी द्वारा पैसे दिए जाते हैं। अगर आप बाइक चला कर पैसे कमाना चाहते हैं तो Food Delivery Boy बनकर पैसे कमाना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है आप इसे Try कर सकते हैं।
Requirements:
- Smartphone
- Bike
- Driving License
- Bank Account
2. Rapido Bike से पैसे कमाएं :
अगर आप घूमते फिरते अपनी बाइक से पैसे कमाना चाहते हैं तो Rapido Bike आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है Rapido Bike एक Bike Texi की तरह है जिस प्रकार लोग कहीं दूर जाने के लिए कोई टैक्सी बुक करते हैं ठीक उसी प्रकार अगर किसी व्यक्ति को आसपास ही किसी जगह पर जाना है तो वह Rapido App का उपयोग करके अपने लिए Bike Texi बुक कर सकता है यह खासकर शहरों में ज्यादा काम करता है क्योंकि वहां पर लगातार लोगों को यहां से वहां आना जाना पड़ता है।
जैसे ही आपके आसपास का कोई व्यक्ति Bike Texi बुक करता है और आप Rapido पर एक ड्राइवर के रूप में काम करते हैं तो आपको तुरंत Rapido app पर नोटिफिकेशन के साथ-साथ उस व्यक्ति की Location भी मिल जाएगी आपको उस Location तक पहुंचना है और जहां उस व्यक्ति को जाना है उसे वहां तक छोड़ना है जैसे ही आप उस व्यक्ति को उसकी Destination तक छोड़ देते हैं वह आपको उसके लिए पैसे प्रदान करता है आप जितने ज्यादा लोगों को उनके गंतव्य तक छोड़ते हैं आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
इसकी एक अच्छी बात यह भी है कि यहां पर आपके लिए कोई Fix schedule नहीं होता है आप अपने हिसाब से जब चाहे तब काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं हालांकि रात में काम करने पर आपको ज्यादा पैसे दिए जाते हैं आप अपने समय के हिसाब से देख सकते हैं कि आपको कब काम करना है।
Bike Taxi Services में Join होने के लिए आपको कंपनी के official website या ऐप पर singn up करना होगा singn up करने के बाद आपको job के लिए apply करना पड़ेगा इसके बाद आपसे आपके सभी जरूरी Documents जैसे Driving License, Aadhar Card, Pan Card, Qualification Certificates मांगे जाएंगे यह सभी डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद आपको उनकी तरफ से कॉल प्राप्त होगी।
Requirements:
- Smartphone
- Bike
- Driving License
- Bank Account
3. Rapido से जुड़कर अपना बिजनेस करें :
अगर आप कोई जॉब या बिजनेस करते हैं और आपके पास कोई ऐसी बाइक है जिसका आप ज्यादा उपयोग नहीं करते तो आप अपनी बाइक को कंपनी के बिजनेस के साथ जोड़कर किसी और ड्राइवर को रखकर Rapido से पैसे कमा सकते हैं।
आपने अक्सर सुना होगा कि लोग अपनी कार को Ola और Uber जैसी कंपनियों के साथ जोड़कर पैसे कमाते हैं इस प्रकार की सर्विस Rapido भी प्रदान करती है लेकिन Car के साथ नहीं बल्कि Bike के साथ। बाइक से पैसे कमाने के लिए आप इस तरीके का उपयोग कर सकते हैं।
4. Courier Delivery Boy बनकर पैसे कमाएं :
बाइक से पैसे कमाने का एक और ऑप्शन Courier Delivery Boy बनाकर पैसे कमाना है आज के समय में बाइक से पैसे कमाने का यह सबसे पॉपुलर तरीका है Amazon और Flipkart जैसी कंपनियां आपको बाइक से पैसे कमाने की सुविधा प्रदान करती हैं आप उनके लिए Delivery Boy बनकर पैसे कमा सकते हैं।
Delivery Boy की जॉब करने के लिए आप Amazon या Flipkart के career ऑप्शन पर जाकर Delivery Boy की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन इसमें जॉइनिंग के लिए आपको टाइम लग सकता है सबसे अच्छा विकल्प है कि आप अपने नजदीकी Amazon/Flipkart Hub जाकर contact करें ये Hub आपकी लोकेशन से 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर हो सकते हैं यहाँ Delivery Boy की job के लिए हमेशा आवश्यकता रहती है अगर आप अपने नजदीकी Amazon/Flipkart Hub में जाकर बात करेंगे तो वह आपके कुछ Basic Documents जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट, बैंक अकाउंट पासबुक और ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी लेकर आपको जॉब पर रख लेंगे।
Delivery Boy की जॉब का एक फायदा यह भी है कि इसमें आपको flexible working hours मिलते हैं, Fuel Allowance मिलता है और साथ ही आपको इंसेंटिव भी दिए जाते हैं Delivery Boy की job करके आप महीने के 12,000 से 13,000 रुपए कमा सकते हैं हालांकि यह स्थान और शहर पर निर्भर करता है।
Requirements:
- Smartphone
- Bike
- Driving License
- Bank Account
5. Bike YouTube Vlogging/Moto Vloging से पैसे कमाएं :
अगर आपको घूमने का शौक है तो आपके लिए Moto Vloging पैसे कमाने का एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है आप घूमने के साथ-साथ YouTube की मदद से काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं Moto Vloging से पैसे कमाने के लिए आपको अपना एक YouTube Channel बनाना होगा जिसपर आप अपनी बाइक से जहां भी घूमते हैं उसके बारे में कुछ दिलचस्प बातें लोगों को बतानी होगी।
यह आप पर निर्भर करता है कि आप किसी भी चीज को किस तरीके से लोगों को समझा पाते हैं जितने ज्यादा लोग आपसे Relate करेंगे उतने ही ज्यादा लोग आपको देखना पसंद करेंगे जिससे आपकी कमाई बढ़ते जाएगी अगर बात करें Moto Vloging से पैसे कमाने की तो इसमें पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है मैंने ऐसे-ऐसे Moto Vlogers देखे हैं जो महीने के 1 लाख से 10 लाख कमाई कर लेते हैं इसमें उनकी Sponsorship और brand promotion से जुड़ी सभी प्रकार की कमाई होती है।
हालांकि बहुत से Moto Vlogers ऐसे हैं जो महीने के 10 लाख से भी ज्यादा कमाते हैं इसलिए अगर आपको भी घूमने का शौक है और साथ ही आप पैसे भी कमाना चाहते हैं तो आप अपनी बाइक का उपयोग करके Moto Vloging से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाना है इसके बारे में आपको यूट्यूब पर ही बहुत से वीडियो मिल जाएंगे आप किसी भी वीडियो को देखकर अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं और ऑनलाइन पैसे कमाने की दुनिया में कदम रख सकते हैं।
आप में से बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जो सोचेंगे कि हमारे पास तो अच्छी बाइक नहीं है अगर आपके पास बाइक लेने के पैसे नहीं है तो मैं आपको बिल्कुल भी Recommend नहीं करूंगा कि आप नई बाइक खरीदो, लोग आपकी बाइक को ज्यादा महत्व नहीं देते बल्कि आप उस वीडियो में लोगों को किस प्रकार की बातें बता रहे हैं और लोगों को किस तरीके से Entertain कर रहे हैं यह ज्यादा महत्व रखता है और लोग इसीलिए आपके चैनल को सब्सक्राइब करते हैं और आपको देखना पसंद करते हैं।
अंतिम शब्द :
आज के समय में आप हर एक तरीके से पैसे कमा सकते हैं और बाइक तो आज हर एक घर में उपलब्ध है लेकिन ज्यादातर लोग उसका उपयोग केवल इधर-उधर जाने के लिए ही करते हैं अगर आपके पास खाली समय है तो आप उस बाइक का उपयोग करके पैसे भी कमा सकते हैं इसके बारे में मैंने आपको इस पोस्ट में अच्छे से बता दिया है। आपको बाइक से पैसे कमाने के यह सभी तरीके कैसे लगे हमें अपनी अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में अवश्य दें ताकि हम भविष्य में आपकी प्रतिक्रियाओं का उपयोग करके एक बेहतर पोस्ट आपके लिए लिख सकें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :
अपनी बाइक से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
आप अपनी बाइक का उपयोग डिलीवरी सेवाओं (जैसे Zomato, Swiggy, या Amazon) के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा, Rapido या Ola Bike जैसे प्लेटफॉर्म पर बाइक टैक्सी सर्विस शुरू करके Regular Income Earn कर सकते हैं।
क्या Rapido पर बाइक से पैसे कमाना फायदेमंद है?
हां, Rapido पर बाइक टैक्सी सर्विस प्रदान करना फायदेमंद हो सकता है। आप हर राइड पर अच्छा कमीशन कमा सकते हैं खासकर अगर आप पॉपुलर रूट्स पर राइड करते हैं।
क्या बाइक से डिलीवरी सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है?
हां, Zomato, Swiggy, या Amazon जैसे प्लेटफॉर्म्स पर बाइक से डिलीवरी सर्विस शुरू करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। आपके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के कागजात होना जरूरी है।
बाइक राइड शेयरिंग से पैसे कैसे कमाएं?
आप अपनी बाइक का उपयोग राइड शेयरिंग के लिए कर सकते हैं। Ola Bike और Uber Moto जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रजिस्टर करें और ग्राहकों को ट्रांसपोर्ट सर्विस प्रदान करें।
क्या बाइक विज्ञापन से पैसे कमाए जा सकते हैं?
हां, आप अपनी बाइक पर विज्ञापन लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं। कई कंपनियां आपकी बाइक पर अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करने के लिए अच्छा पैसा देती हैं। इसके लिए AdOnWheels जैसी सेवाओं से संपर्क करें। हालाँकि में ये चीज आपसे क्लियर करना चाहूंगा कि इस तरीके से पैसे कमाना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं होगा।