आजकल हर कोई अपने लिए एक ऐसा काम ढूंढ रहा है जिससे अच्छी कमाई हो और आज़ादी भी मिले। ऐसे में अगर आपके पास अपनी गाड़ी है या आप ड्राइविंग में इंटरेस्ट रखते हैं तो OLA Cab Partner Program आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है।
इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि OLA Partner Program क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं और आपको इसमें क्या-क्या फायदे मिलते हैं। तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं।
OLA Cab Partner Program क्या है :
सीधे शब्दों में कहें तो OLA का Partner Program एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ कोई भी व्यक्ति अपनी गाड़ी के जरिए OLA से जुड़कर कैब सर्विस दे सकता है। अगर आपके पास खुद की गाड़ी है या आप किसी और की गाड़ी से भी काम करना चाहते हैं तो आप OLA Partner बनकर ड्राइविंग करके पैसे कमा सकते हैं।
आप चाहे तो खुद गाड़ी चला सकते हैं या किसी ड्राइवर को रखकर भी कमाई कर सकते हैं। इसमें OLA आपको ऐप, ग्राहक, पेमेंट सिस्टम, सब कुछ प्रोवाइड करता है। आपको बस अपने टाइम पर काम करना होता है और यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाना होता है।
OLA Partner Program से पैसे कमाने के तरीके :
चलिए अब Ola के इस प्रोग्राम से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानते हैं जिनके जरिये आप कमाई कर सकते हैं।
1. खुद Drive करके पैसे कमाएं :
अगर आपके पास खुद की गाड़ी है और आप ड्राइविंग करना जानते हैं तो OLA Partner Program में जुड़कर खुद ड्राइव करके एक अच्छी कमाई की जा सकती है। इसमें आप OLA की ऐप के ज़रिए यात्रियों को पिक और ड्रॉप करते हैं और हर राइड के लिए आपको पेमेंट मिलता है।
जितनी ज़्यादा राइड्स आप पूरी करेंगे, उतनी ज़्यादा आपकी कमाई होगी। इसके अलावा अगर आप बिज़ी टाइम में (जैसे ऑफिस टाइम, छुट्टियों या वीकेंड पर) राइड्स करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा बोनस और इंसेंटिव्स भी मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें : चीनी कॉर्नर व्यवसाय कैसे शुरू करें
सबसे खास बात यह है कि आप अपनी सुविधानुसार टाइम सेट कर सकते हैं — मतलब आप जब चाहें काम कर सकते हैं। OLA आपके बैंक अकाउंट में सीधा पेमेंट भेजती है जिससे कैश कलेक्शन की झंझट नहीं होती। एक फुल-टाइम ड्राइवर महीने में 25,000 से 40,000 रुपए तक कमा सकता है, और अगर आप मेहनत करें तो इससे भी ज़्यादा कमाई संभव है।
2. गाड़ी किराए पर देकर पैसे कमाएं :
अगर आपके पास अपनी खुद की गाड़ी है लेकिन आपके पास खुद ड्राइविंग करने का समय नहीं है तो आप उसे किसी भरोसेमंद ड्राइवर को किराए पर देकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
OLA Partner Program में कई ऐसे लोग हैं जो खुद ड्राइव नहीं करते बल्कि अपनी गाड़ी को OLA के लिए रजिस्टर करके किसी ड्राइवर को चलाने के लिए दे देते हैं। इस मॉडल में आप ड्राइवर से हर दिन, हर हफ्ते या महीने के हिसाब से फिक्स रेंट ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : आप भी खोलें गाँव में अपनी दुकान: 20 सबसे मुनाफेदार दुकाने जो बदल देंगी आपकी किस्मत!
कुछ लोग इसे रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल में भी करते हैं जिसमें ड्राइवर जो कमाता है उसका कुछ प्रतिशत गाड़ी मालिक को देता है। अगर आपकी गाड़ी रोज़ाना OLA पर चलती है तो आप महीने के 10,000 से 20,000 रुपये तक आराम से कमा सकते हैं वो भी बिना गाड़ी चलाए। ये तरीका खासतौर पर बिजी लोगों के लिए बेहतर है जो एक्स्ट्रा इनकम चाहते हैं।
3. OLA Fleet Service से जुड़कर पैसे कमाएं :
अगर आप एक से ज़्यादा गाड़ियां लगाकर खुद का एक छोटा कैब बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो OLA Fleet Services से जुड़ना एक शानदार विकल्प है। इस मॉडल में आप एक या एक से अधिक गाड़ियों को OLA के प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर कराते हैं और उन पर अलग-अलग ड्राइवर रखते हैं।
आप खुद गाड़ी नहीं चलाते बल्कि ड्राइवरों के जरिए बिजनेस ऑपरेट करते हैं। इससे आपकी इनकम कई गुना बढ़ सकती है क्योंकि हर गाड़ी हर दिन OLA के जरिए राइड पूरी कर रही होती है और आपको उसका हिस्सा मिल रहा होता है।
इसे भी पढ़ें : बिना Investment के Passive Income Ideas
Fleet Partner बनने के लिए आपको गाड़ियों का मेंटेनेंस, ड्राइवर मैनेजमेंट और ट्रैकिंग जैसे कामों पर ध्यान देना होता है लेकिन OLA इसमें काफी मदद करता है। एक सही तरीके से ऑपरेट किया गया फ्लीट बिजनेस हर महीने 40,000 से 60,000 रुपए या उससे अधिक की कमाई कर सकता है।
4. Referral Program के जरिये पैसे कमाएं :
OLA का Referral Program उन लोगों के लिए एक आसान और स्मार्ट तरीका है जो बिना गाड़ी चलाए या इन्वेस्टमेंट किए कमाई करना चाहते हैं। इसमें आप OLA Partner Program को दूसरों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
मान लीजिए आपके जानने वाले किसी व्यक्ति के पास गाड़ी है या वो ड्राइविंग करना चाहता है तो आप उसे OLA से जुड़ने के लिए अपना रेफरल कोड दे सकते हैं। जब वो व्यक्ति आपके कोड के जरिए रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेता है और कुछ निर्धारित राइड्स पूरी कर लेता है तो OLA आपको एक रेफरल बोनस देती है।
इसे भी पढ़ें : Mobile Recharge Business करके पैसे कैसे कमाएं
यह बोनस हर शहर और समय के हिसाब से अलग हो सकता है लेकिन आमतौर पर 1,000 से 5,000 रुपये तक का हो सकता है। इस तरीके से आप जितने ज्यादा लोगों को रेफर करेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। यह तरीका खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो सोशल नेटवर्क में एक्टिव रहते हैं या कैब इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।
OLA Partner कैसे बनें :
OLA Partner बनना आज के समय में बहुत आसान और फायदेमंद प्रोसेस है, खासकर अगर आपके पास गाड़ी है या आप ड्राइविंग में इंटरेस्ट रखते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में OLA Partner App डाउनलोड करना होगा जो प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है।
ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन शुरू करना होता है। इसके बाद कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होते हैं जैसे आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, गाड़ी का इंश्योरेंस पेपर और बैंक अकाउंट डिटेल्स।
इसे भी पढ़ें : Crypto से घर बैठे पैसे कमाने के 10 Secret तरीके
अगर आप खुद गाड़ी नहीं चलाना चाहते और सिर्फ गाड़ी मालिक हैं तो ड्राइवर की डिटेल्स भी अपलोड करनी होती हैं। सभी डॉक्युमेंट्स वेरीफाई होने के बाद OLA आपकी प्रोफाइल एक्टिव कर देती है और आप राइड्स लेना शुरू कर सकते हैं।
शुरुआत में OLA की टीम आपको ट्रेनिंग भी देती है कि ऐप कैसे इस्तेमाल करना है, राइड कैसे लेनी है और ग्राहकों से प्रोफेशनल व्यवहार कैसे करना है। OLA Partner बनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप अपने समय के मालिक होते हैं और जितना ज्यादा काम करेंगे उतनी ही ज्यादा कमाई होगी।
Ola Cab का कमीशन कितना है :
अब ओला कैब में कमीशन सिस्टम पूरी तरह बदल गया है। जून 2025 से ओला ने भारत भर में ज़ीरो‑कमीशन मॉडल लागू कर दिया है जिसका मतलब अब कंपनी प्रत्येक राइड से कोई कमीशन नहीं लेती।
ड्राइवरों को 100% फेयर की रकम मिलती है कोई कटौती नहीं होती। इस नए मॉडल में वह बस रोज़ाना ₹67 का फ्लैट एक्सेस चार्ज देता है और उसकी पूरी आय उसी की रहती है।
पुराने कमीशन मॉडल में ओला लगभग प्रति राइड 20%–30% लेती थी जिससे ड्राइवर की नेट कमाई कम हो जाती थी। नए मॉडल में अगर ड्राइवऱ एक दिन में ₹2,000 कमाता है तो पुरानी व्यवस्था में उसे ₹300–₹400 कमीशन के तौर पर कट जाता था जबकि अब सिर्फ ₹67 फीस देकर बाकी की पूरी राशि ड्राइवर की हो जाती है।
OLA Cab से सम्बंधित जरूरी बातें :
- OLA आपके हर ट्रिप से एक छोटा कमीशन काटती है (जैसे 20% – 25%)
- आपको डेली पेमेंट्स मिलते हैं — मतलब रोज की कमाई रोज मिलती है
- आप अपने हिसाब से टाइम चुन सकते हैं, कोई बॉस नहीं होता
- ड्राइवर रेटिंग्स अच्छी होनी चाहिए ताकि ज्यादा राइड्स मिले
- अच्छे एरिया में गाड़ी चलाने पर ज्यादा राइड्स और कमाई होती है
क्या ये एक अच्छा Option है :
बिलकुल! अगर आप अपनी गाड़ी को पैसे कमाने का जरिया बनाना चाहते हैं, तो OLA Cab Partner Program आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप अपने टाइम पर काम कर सकते हैं, कोई ऑफिस नहीं जाना, ना ही किसी बॉस का डर।
बस आपको प्रोफेशनल ढंग से लोगों को पिक और ड्रॉप करना होता है। और सबसे अच्छी बात — इसमें शुरुआत करने के लिए बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है।
